CM ने MLA MLC आवास परिसर का लिया जायजा, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश

CM ने एमएलए एमएलसी आवास परिसर का लिया जायजा, निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का किया शुभारंभ

पटना: CM नीतीश कुमार ने आज एमएलए (विधायक) एवं एमएलसी (विधान पार्षद) आवास परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने CM को बताया कि इस नये आवास परिसर में विधान पार्षदों के लिये बनाए गए 75 फ्लैट उन्हें आवंटित कर दिया गया है। एमएलए (विधायक) के लिए 246 फ्लैट बनाए जा रहे हैं जिसमें से 88 फ्लैट विधायक को आवंटित किए गए हैं। बचे हुए 188 फ्लैटों का निर्माण दो महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कँटिन, कम्युनिटी हॉल, गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के संबंध में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

CM ने नवनिर्मित एमएलए फ्लैट के निचले और ऊपरी तल के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। विधायक एवं विधान पार्षदों के लिये बनाये जा रहे नये आवास परिसर के निरीक्षण के दौरान CM ने कहा कि परिसर के अंदर के रास्ते को ठीक रखें, साफ-सफाई की व्यवस्था रखें, साथ ही परिसर में वृक्षारोपण भी कराएं। निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें।

यह भी पढ़ें – Bihar Diwas समारोह के दौरान गांधी मैदान में बैठ कर घूम सकते हैं बिहार, IPRD ने की है ये खास व्यवस्था…

इसके पश्चात् CM ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली पथ का जायजा लिया। इस दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल ने CM को बताया कि मीठापुर-महुली पथ की लंबाई 11 किमी है। इसके बचे हुए निर्माण कार्य को अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान CM ने मीठापुर फ्लाईओवर रोटरी तथा मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि एलिवेटेड मीठापुर पुल का तथा नीचे के बचे हुए पथ के कार्यों को तेजी से पूर्ण करायें। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, बाईपास जाम से भी लोगों को मुक्ति मिले। पटना तथा पटना के बाहर जाने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होगी।

CM ने लोगों से भी की बातचीत

इसके पश्चात् CM ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया। पुनपुन तीनमुहानी के पास रुककर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान CM ने कहा कि यहां से पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। साथ ही लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। इस क्षेत्र में हम हमेशा आते रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।

यह भी पढ़ें – Bihar Diwas-2025 : बिहार के जिलों में कहीं प्रभात फेरी तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम…

इसके पश्चात् CM ने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बख्तियारपुर से मोकामा आने जाने वाले लोगों को और सहूलियत होगी। साथ ही पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा और समय की बचत होगी। इसके पश्चात् CM ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का निरीक्षण किया और इसे तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें – Bihar Diwas: महिला थीम पर आधारित नाटकों का होगा मंचन

Video thumbnail
झारखंड की सुंदरता पर गा रहे थे गीत, टोका टाकी पर सदन में बमके जयराम तो मंत्री सुदिव्य ने दी नसीहत
03:01:04
Video thumbnail
सदन में सभी का जवाब देते आखिर क्यों हुई सीपी सिंह और मंत्री सुदिव्य सोनू के बीच जबरदस्त बहस
26:15
Video thumbnail
बजट सत्र के दौरान सदन में भड़के विधायक जयराम महतो | Jharkhand #shorts | 22Scope
00:37
Video thumbnail
Geetashree Oraon ने बताया सरहुल के दौरान रैम्प से क्या होगी दिक्कत, 2016 का बताया वाक्या | 22Scope
13:13
Video thumbnail
बजट सत्र में विधायक जयराम महतो ने सदन में गाया गीत | #Shorts | Jharkhand Budget Session | 22Scope
00:30
Video thumbnail
JMM का BJP पर आरोप, RSS ने मणिपुर पर केंद्र से पूछा सवाल, परिसीमन पर भी ....
15:38
Video thumbnail
खड़िया लोगों की संख्या जनगणना में लाखों से हो गई जीरो! सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात बताई परेशानी
07:14
Video thumbnail
विधायक सरयू राय का सरकार से सवाल, झारखंड में कब होगा नगर निकाय चुनाव? Jharkhand News | 22Scope
04:55
Video thumbnail
विस्थापितों का दर्द समझ लो सरकार, विस्थापन नीति बनाने की मांग करते क्या बोल गए आंदोलनकारी | Protest
05:51
Video thumbnail
तीर-धनुष ले विधानसभा घेराव में पहुंचे आंदोलनकारियों ने हेमंत सरकार को क्या दे दी चेतावनी | Jharkhand
09:15