Odhni Dam पर रिसोर्ट का अगले सप्ताह सीएम करेंगे उद्घाटन, बन कर हो गया है तैयार

Odhni Dam

बांका: बिहार के बांका में स्थित ओढ़नी डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित की जा रही है। अब यहां और भी अधिक पर्यटक आएँगे। इसके लिए यहां आकर्षक रिसोर्ट बनाया जा रहा है जो बन कर लगभग तैयार हो गया है और अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा शनिवार को डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने लिया। ओढ़नी डैम पर बने रिसोर्ट में पर्यटकों के ठहरने के साथ ही खाने पीने की भी पूरी व्यवस्था की गई है।

रिसोर्ट तक जाने के लिए विशेष बोट की व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले पर्यटक जल्द ही आइलैंड पर भी घूमने का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए करीब पौने सात करोड़ रूपये की लागत से आइलैंड का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि ओढ़नी डैम पर वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। सप्ताहांत और छुट्टियों के दिन में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो जाती है। वोटिंग के अलावा बच्चों के खेलने के लिए पार्क की भी यहां व्यवस्था है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Contractor हत्या कांड के मुख्य आरोपी मेयर पति के घर पुलिस ने की कुर्की

Odhni Dam Odhni Dam

Odhni Dam

Share with family and friends: