Friday, August 1, 2025

Related Posts

CM Yogi ने महाकुंभ के समापन पर यूपी के नाव चालकों के लिए की बड़ी घोषणाएं

प्रयागराज : CM Yogi ने महाकुंभ  के समापन पर यूपी के नाव चालकों के लिए की बड़ी घोषणाएं। महाकुंभ के समापन के बाद गुरूवार को मेला क्षेत्र पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ने यूपी के सफाईकर्मियों के साथ ही नाव चालकों – संचालकों के लिए बड़ी घोषणा की है।

यहां संगम तट पर नाव चालकों से बातचीत करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। नाव खरीदने के लिए धनराशि दी जाएगी।

…जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा।’

महाकुंभ के सफाईकर्मियों को 10 हजार बोनस

महाकुंभ के समापन के बाद प्रयागराज पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए मंच से ही  ऐलान किया कि –‘…जो भी स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी महाकुंभ के महाआयोजन में सहभागी बने, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।’

CM Yogi ने कहा कि – ‘महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। इसके अलावा महाकुंभ में कार्यरत सभी कर्मियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।

महाकुंभ में सफाईकर्मी को सम्मानित करते सीएम योगी
महाकुंभ में सफाईकर्मी को सम्मानित करते सीएम योगी

…अप्रैल में कारपोरेशन (निगम) गठित होगा। अप्रैल से कर्मचारियों के खाते में रुपये भी भेजे जाएंगे। हमारी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ में सफाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है।

…हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा…।

अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीधे बैंक हस्तांतरण दिया जाएगा और उन सभी को स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे बेहतर कल्याण और सहायता सुनिश्चित होगी।’

महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी
महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी

यूपी के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ा, मिलेंगे 16 हजार रुपये

गुरूवार को यहां CM Yogi ने चौंकाने वाले अंदाज में घोषणा की तो मौजूद सफाईकर्मी से लेकर संविदाकर्मी तक मारे खुशी के उछल पड़े। CM Yogi ने महाकुंभ मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने वाले स्वच्छता कर्मियों और मेडिकल कर्मचारियों को सम्मानित करने के दौरान अपने अंदाज में संबोधन देने के क्रम में एक के बाद एक कई घोषणाएं एकमुश्त सफाईकर्मियों के लिए कर दीं।

संगम तट पर इससे पहले CM Yogiआदित्यनाथ ने गंगा की आरती की। इसके बाद विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ भोजन किया। महाकुंभ मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने वाले स्वच्छता कर्मियों और लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले मेडिकल कर्मचारियों को सम्मानित किया।

CM Yogi आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में काम कर रहे स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को उपहार के साथ ही स्वच्छ कुंभ कोष से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया।

CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि –‘…स्वच्छता कर्मियों को पहले 8,9,10 से 11 हजार रुपये  प्रतिमाह मिलते थे। अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार किया जाएगा।

…इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का भी लाभ दिया जाएगा। …हर किसी के सहयोग से यह महाकुंभ मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।’

महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव।
महाकुंभ के सफाईकर्मियों संग आज सहभोज में पंगत में भोजन ग्रहण करते सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव।

सफाईकर्मियों से बोले CM – आप संग सहभोज कर अभिभूत है कैबिनेट

CM Yogi ने अपने संबोधन में भावपूर्ण लहजे में कहा कि – ‘बीते 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद आज आप सभी का अभिनंदन करने के लिए पूरी प्रदेश सरकार आपके बीच है।

…इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान है। हमारी सरकार आपसे वादा करती है कि आपके वेलफेयर के लिए हम आगे भी लगातार काम करते रहेंगे।

…टीम भावना के साथ जब कोई कार्य होता है तो उसके परिणाम ऐसे ही होते हैं। जैसा प्रयागराज महाकुंभ में आज हमको देखने को मिल रहे हैं। आज आप सबने साबित कर दिया कि अगर थोड़ी भी इच्छा शक्ति हो और सही सपोर्ट मिले तो परिणाम कुछ भी लाया जा सकता है।

…सभी स्वच्छताकर्मियों से अपील है कि स्वच्छता कार्यक्रम को अब नए सिरे से प्रस्तुत करना है। स्वच्छता का विशेष अभियान चलाना होगा। आज हमने इसकी शुरुआत की है। अब सभी अधिकारी, कर्मचारी भी इस अभियान में जुटें।

…मां गंगा के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित होनी चाहिए। …आपको सम्मानित करते हुए और आपके साथ सहभोज में हिस्सा बनते हुए हमारा कैबिनेट (मंत्रिमंडल) अभिभूत है।’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe