डिजीटल डेस्क : CM Yogi ने घायल शिक्षक का मंच से उतरकर किया सम्मान। गोरखपुर तारामंडल स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस दौरान एक शिक्षक के पैर में चोट लगने की वजह से वो मंच पर नहीं आ सके थे तो सीएम योगी ने मंच से नीचे जाकर उन्हें सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 54 शिक्षकों को किया सम्मानित
गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सीएम योगी ने राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के 54 शिक्षकों को सम्मानित किया।
इसी क्रम में अलीगढ़ जिले के प्राथमिक विद्यालय सूरतगढ़ के प्रधानाध्यापक मूलचंद भी थे। उनके पैर में चोट लगे होने के कारण वो मंच पर नहीं आ सके और नीचे दर्शक दीर्घा में बैठकर आयोजन में भाग ले रहे थे।
सीएम योगी को जानकारी मिली कि सम्मानित शिक्षकों की सूची वाले अलीगढ़ के शिक्षक वहीं मौजूद हैं और चोट लगने की वजह से मंच के ऊपर नहीं आ पा रहे हैं। फिर तो पलक झपकते ही सीएम योगी ने खुद मंच से नीचे जाने का फैसला किया और व्हील चेयर पर नीचे दर्शक दीर्घा में बैठे मूलचंद को जाकर सम्मानित किया।