मिर्जापुर : प्रधानमंत्री के लिए बोले CM Yogi – पीएम मोदी का समर्पण देश के लिए। मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी विकासखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
CM Yogi ने प्रधानमंत्री के विजन, नेतृत्व और कार्यशैली का अपने संबोधन में एकाधिक बार इस्तेमाल किया। CM Yogi ने कहा कि – ‘प्रधानमंत्री मोदी जी आज दुनिया के किसी भी देश में जाते हैं तो पूरा देश पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत के लिए आगे आता है। यह इसलिए क्योंकि मोदी जी का समर्पण देश के लिए है, हर काम देश के नाम।
एक तरफ विकास की मजबूत कार्यक्रम हैं तो दूसरी तरफ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है। ये कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बनाने के लिए भी हैं’।
सीएम योगी बोले – पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा नए भारत का दर्शन
अपने संबोधन में CM Yogi ने आगे कहा कि – ‘हम मानते हैं कि समाज में विषवमन का नहीं सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का काम होना चाहिए। यह होने पर देश सुरक्षित है और देश सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं। हमारा देश ही सुरक्षित न हो तो व्यक्तिगत सुरक्षा का क्या करेंगे।
यही कारण है कि हमारे देश की सीमा सुरक्षित है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक सुरक्षित भारत, एक समृद्ध भारत और एक विकसित भारत।
याद करिए कि प्रधानमंत्री मोदी आए थे और बाढ़सागर परियोजना का लोकार्पण करते हुए कहा था कि कि ढाई लाख एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगा। लेकिन हमारे सामने चुनौती थी कि विंध्य क्षेत्र का जल संकट कैसे दूर होगा। प्रधानमंत्री मोदी के विजन का जल जीवन मिशन योजना इसी का परिणाम है।
जिस दिन ये योजना पूरी तरह से धरातल पर उतरेगी, न केवल शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी बल्कि अनेक प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलेगी। आज विंध्य क्षेत्र में हर घर नल जल की योजना भी क्रियान्वित हो रही है’।
सीएम योगी : मिर्जापुर की बनी नई पहचान, शुरू होगी नर्सिंग की भी पढ़ाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘अब हमारा मिर्जापुर भी कह सकता है कि अपना एक मेडिकल क़ॉलेज हैं, मेडिकल कॉलेज। नहीं तो बीएचयू था वाराणसी में और प्रयागराज में था मेडिकल कॉलेज। ये बीच में कुछ भी नहीं था। आज तो आपके यहां मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलनी भी प्रारंभ हो चुकी हैं।
मिर्जापुर में नर्सिंग की भी पढ़ाई शुरू होगी। अब बेटियों को इसकी पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। 100 फीसदी प्लेसमेंट की गारंटी वाला है नर्सिंग का यह क्षेत्र।
इसके बाद यहां के विधायकों और सांसद ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के धाम में एक विश्वविद्यालय भी होना चाहिए। बहुत शीघ्र यहां अगले सत्र में पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करवाएंगे।
मां विंध्यवासिनी के नाम पर एक भव्य विश्वविद्यालय आपके जिले को प्राप्त हो गया है। निर्माण शुरू हो चुका है। आज फोर लेन की कनेक्टिविटी से मिर्जापुर जुड़ चुका है। इसकी एक नई पहचान बनी है’।
‘स्टार्टअप करना चाह रहे युवा कराएं नामांकन,10 लाख को मिलेगा ब्याजमुक्त 15 लाख का लोन’
इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की एवं उन्हें अपने आइडिया को उद्यम में बदलने का आह्वान किया।
सीएम योगी ने कहा कि – ‘जो युवा अपना स्टार्टअप करना चाहते हैं, वे अभी से अपना नामांकन कराएं। हम अगले कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये ब्याजमुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इससे पहले योजनाओं को देने में भेदभाव होता था।
पिछले साढ़े 7 वर्ष के अंदर 56 लाख गरीबों को मकान दिया गया है। 2 करोड़ 62 लाख से अधिक गरीबों के लिए 1-1 शौचालय का निर्माण करवाया गया। आज हर ग्राम पंचायत में सचिवालय भवन बनवाकर कंप्यूटर आदि की सुविधा देते हुए कर्मी की तैनाती करते हुए ग्रामीण को उनके गांव में ही सुविधाएं दी जा रही हैं।
साढ़े 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिला और कानून-व्यवस्था का सुदृढ़ होने का परिणाम है कि 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में आए हैं’।
सीएम योगी बोले – अब मिर्जापुर के दोनों हाथों में लड्डू
मिर्जापुर में तेजी से हुए विकास और मिर्जापुरवासियों को मिलने वाले इसके लाभ को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विस्तार से गिनाया।
सीएम योगी ने कहा कि – ‘जैसे मां विंध्यवासिनी का धाम आज चमक रहा है और देश व दुनिया को अपनी ओर आकृष्ट कर रहा है वैसे ही काशी भी भव्य रूप ले चुका है। अयोध्या भी भव्य बन चुका है। पास में प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जारी हैं। मिर्जापुर के दोनों हाथों में लड्डू है।
प्रयागराज में कुंभ मेला लगने वाला है। ऐसे में वहां से भी श्रद्धालु विंध्याचल आएंगे। इसके अलावा काशी आने वाले श्रद्धालु भी मिर्जापुर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मीरजापुर, काशी और प्रयागराज के मध्य में हैं। अब यहां के लोगों को हाथ भी नहीं फैलाना पड़ेगा क्योंकि नव्य-भव्य विंध्यधाम आकार ले चुका है’।
इस दौरान मंच पर तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप विभाग के राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, मंत्री रामकेश निषाद, भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, भदोही के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद, विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, रत्नाकर मिश्र, सम्राट सिंह, रिंकी कौल, श्याम नारायण सिंह, भूपेश चौबे, राजू कनौजिया, जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, रामलोटन बिंद, रामआसरे बिंद, रामसकल, पूर्व विधायक सुष्मिता मौर्य, जगदीश पटेल, हौसला प्रसाद पाठक, शिव शरण राय, इंद्रबहादुर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।