विधान परिषद में बोले CM Yogi – औरंगजेब को आदर्श मानने वाले विधायक को यूपी भेजिए, इलाज कर देंगे…

लखनऊ : विधान परिषद में बोले CM Yogi – औरंगजेब को आदर्श मानने वाले विधायक को यूपी भेजिए, इलाज कर देंगे…। विधानसभा की ही तरह विधान परिषद में बुधवार को CM Yogi आदित्यनाथ अपने पूरे तेवर और रौ में नजर आए।

उसी अंदाज में CM Yogi ने सपा को जमकर आड़े हाथ लिया और उस क्रम में अपने केवल यूपी तक सीमित नहीं रखा।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…औरंगजेब को आदर्श मानने वाले विधायक को ठीक करिए। …नहीं कर सकते तो उस विधायक को यूपी बुलाइए…हम इलाज कर देंगे।’

अबू आजमी का नाम लिए बिना बोले CM Yogi

सपा पर हमला करते हुए CM Yogi ने तीखे अंदाज में चुभने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन किसी प्रतिपक्षी नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन CM Yogi के अंदाज एवं शब्दावली बताने के लिए काफी थे कि उनका निशाना कहां और किस पर है।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…सपा के लोगों के लिए औरंगजेब गर्व का विषय है जिसने अपने पिता को कैद कर उन्हें पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया था।

…सपा का अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं है। औरंगजेब को अपना आदर्श मानने वाले विधायक को सपा को उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए।

…सपा को उस नेता – विधायक के बयान का खंडन करना चाहिए और पार्टी से निकाल देना चाहिए।

…नहीं तो उसे यहां बुलाइये। हम उसका इलाज कर देंगे। यूपी ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से करता है। …ये लोग महाकुंभ को कोसते हैं और औरंगजेब पर गर्व करते हैं।’

बता दें कि अबू आजमी ने बयान दिया था कि वह औरंगजेब पर गर्व करते हैं। उसे यूपी भेज दीजिए हम इलाज कर देंगे।

  CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

CM Yogi : दुष्प्रचार करने वालों को महाकुंभ से मिला जवाब

CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…महाकुंभ अपने आप में उन लोगों को जवाब है जो कि जल के प्रदूषण और अन्य तमाम छोटी खबरों को लेकर आयोजन पर सवाल उठा रहे थे और दुष्प्रचार कर रहे थे।

…महाकुंभ के आयोजन की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। जो लोग संघ की विचारधारा से नहीं जुड़े हैं वो भी महाकुंभ के आयोजन की प्रशंसा कर रहे हैं।

…45 दिन तक चले आयोजन में कोई लूट की घटना नहीं हुई। कोई अपहरण की घटना नहीं हुई।

…यह सनातन के सामाजिक अनुशासन का प्रभाव है। जो कि कहता है कि पूरा देश एक है और यहां जातिवाद और क्षेत्रवाद की कोई जगह नहीं है।

जिसकी जैसी सोच…उसके वैसे बोल…। संपन्न हुआ महाकुंभ एक ऐसा आयोजन था जिसे लंबे समय तक दुनिया याद रखेगी। 

…कुछ पार्टियां इससे सहमत नहीं थीं और महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार किया फिर भी लोगों की आस्था नहीं डिगी।’

 सीएम योगी
सीएम योगी

CM Yogi  बोले – देश की जनता के लिए गंगा सबसे पवित्र…

इसी क्रम में CM Yogi ने कहा कि – ‘…देश की जनता के लिए गंगा सबसे पवित्र है और विज्ञान कहता है कि बहता हुआ जल खुद को पवित्र करता रहता है। महाकुंभ में जैसी जिसकी दृष्टि थी वैसा ही उसने वहां देखा।

…सनातन के मानने वालों के लिए महाकुंभ एक गर्व का विषय है जो कि पूरी दुनिया को एकता का संदेश देता है। महाकुंभ के आयोजन के दौरान काशी और अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई।

…इस दौरान इन नगरों के स्थानीय लोगों ने अभूतपूर्व धैर्य का परिचय दिया साथ ही उनका आतिथ्य सत्कार भी किया।

…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था को आजीविका से जोड़ा है। यही कारण है कि प्रयागराज का एक नाविक परिवार जिसके पास 130 नावें थीं। उन्होंने पूरे आयोजन के दौरान 30 करोड़ रुपये की कमाई की।

…महाकुंभ का वृहद आर्थिक पक्ष है। हमारा अनुमान है कि इस आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ हुआ है।’

Video thumbnail
रांची के नामकुम में हुई घटना को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने क्या कहा?
03:56
Video thumbnail
प्रदीप यादव के अडानी प्लांट में अनियमितता की शिकायत पर Cm की सहमति से होगी पूरी जांच
10:25
Video thumbnail
जयराम महतो ने विधानसभा में क्यों उठाया पत्रकारों का मुद्दा? प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट की कर दी मांग
03:25
Video thumbnail
गिरिडीह मामले पर BJP के वार पर JMM ने किया पलटवार, बता दिया BJP नेता आपसी होड़ में दे रहे तूल
03:55
Video thumbnail
मंत्री Irfan Ansari ने BJP के किस विधायक को कहा बाहरी? क्यों कहा कि अगर मैं होता तो… @22SCOPE
04:35
Video thumbnail
गिद्दी सी परियोजना के सुरक्षा अधिकारियों का क्यों हुआ तबादला..। Ramgadh News।
02:31
Video thumbnail
CTET अभ्यर्थी आखिर क्यों हैं इतना परेशान... विधानसभा पहुंच नेताओं से कर रहे यह मांग | Jharkhand News
06:07
Video thumbnail
घोटालों पर सत्ता पक्ष को घेर रहे उन्हीं के विधायक, विपक्ष पर लगा मूकदर्शक बनने का आरोप News 22Scope
05:23
Video thumbnail
मंईयां सम्मान नहीं मिलने पर गुस्साई महिलाओं ने सरकार को लेकर गुस्से में क्या कुछ कह डाला सुनिये | CM
05:58
Video thumbnail
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस पर लगाए दंगे भड़काने का आरोप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:29