CM Yogi के ताजा आक्रामक बयान तेजी से बनी सुर्खियां…

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ : CM Yogi के ताजा आक्रामक बयान तेजी से बनी सुर्खियां…। यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सपा विधायकों के हंगामे और उनके विरोध के अंदाज पर गंभीर संज्ञान लिया।

फिर अपने चिरपरिचित आक्रामक तेवर में CM Yogi सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर शुरू हुई चर्चा में भाग लेने के क्रम में बोलने को अपने स्थान पर खड़े हुए तो सदन में एकबारगी शोर थमना शुरू हुआ। लेकिन जैसे ही CM Yogi ने चुन-चुनकर अलग-अलग बिंदुओं पर विपक्ष पर प्रहार करने के कठोर शब्दावलियों के इस्तेमाल से गुरेज नहीं किया तो सदन में प्रतिपक्षी खेमे में नीरवता छा गई।

अपने इसी बेबाक आक्रामक अंदाज के लिए सियासी दुनिया में अलग साख रखने वाले CM Yogi आदित्यनाथ के मंगलवार को यूपी विधानसभा में सपा को लेकर दिए गए आक्रामक बयान इस समय अचानक सुर्खियों में है। हर ओर CM Yogi के ताजा आक्रामक बयानों की ही चर्चा है।

बोले CM Yogi – दोहरा है समाजवादियों का चरित्र…

मंगलवार को यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर शुरू हुई चर्चा में सपा के आरोपों और अंदाज पर CM Yogi आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा – ‘…समाजवादियों का चरित्र दोहरा है। आप (समाजवादी पार्टी वाले) हर अच्छे काम का विरोध करते हैं तो हम इसकी निंदा करते हैं।

…मैं कहता हूं कि समाजवादी पार्टी का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी पब्लिक स्कूलों में भेजते हैं, जबकि दूसरों के बच्चों को कहते हैं कि उन्हें गांव के स्कूलों में पढ़ना चाहिए, जहां उचित सुविधाएं भी नहीं हैं। यही उनका दोहरा मापदंड है।

…यह बहुत अजीब बात है। समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल में भेजेंगे जबकि दूसरों के बच्चों को कहेंगे कि गांव के स्कूल में पढ़ने के लिए संसाधन नहीं हैं।’

यूपी के बजट सत्र में भाग लेते सीएम योगी
यूपी के बजट सत्र में भाग लेते सीएम योगी

CM Yogi बोले – विपक्ष को एक्सपोज करना जरूरी…

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर से अंग्रेजी को सदन की कार्यवाही में शामिल करने पर आपत्ति जताते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि –‘… ये अपने बच्चों को अंग्रेजी मध्यम में पढ़ाएंगे, और दूसरे को कहेंगे उर्दू पढ़ाओ।

…ये आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। …उन्हें कठमुल्ला और मौलवी बनाना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं चलेगा…।

…समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल में भेजेंगे जबकि दूसरों के बच्चों को कहेंगे कि गांव के स्कूल में पढ़ने के लिए संसाधन नहीं हैं।

…विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। ऐसे विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए।’

मंगलवार को यूपी विधानसभा में बजट सत्र पर बोलते सीएम योगी।
मंगलवार को यूपी विधानसभा में बजट सत्र पर बोलते सीएम योगी।

विधानसभा में बोले CM Yogi – …चल रही है भाषा की लड़ाई

इसी क्रम में विपक्षी विशेषकर समाजवादी पार्टी के विधायकों को आड़े हाथ लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…भाषा की लड़ाई चल रही है। विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया।

…यह क्या बात हुई कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत अजीब बात है। यह सदन केवल शुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानों के लिए नहीं है…।

…अगर कोई हिंदी में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसे भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी भाषा में भी अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए। उत्तर प्रदेश की अलग-अलग बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है और हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है।

यूपी बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब सीएम योगी
यूपी बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब सीएम योगी

…यह सभी हिंदी की उपभाषाएं हैं, यानी हिंदी की बेटियां हैं। …हमारी सरकार भोजपुरी के लिए बोर्ड बना रही है। अवधी के लिए बोर्ड बना रही है।

…हम अभिनंदन करते हैं कि इन बोलियों को सम्मान मिले, इसके लिए हमने कई अकादमियों का गठन भी किया है। आज दुनिया में भारत के प्रवासी जो मॉरीशस और फिजी जैसे देशों में रह रहे हैं यही अवधी भाषाई लोग हैं।’

Video thumbnail
Road Accident: Dhanbad में तेज रफ्तार का कहर, कुंभ स्नान के जा रहे परिवार हुए हा*द*से का शि*का*र
03:06
Video thumbnail
Cyber ​​Crime के खिलाफ Jamtara पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 को किया गिरफ्तार @22SCOPE |Jharkhand Crime |
03:10
Video thumbnail
Jharkhand Board: पेपर लीक की खबरों की बीच आज JAC संस्कृत की परीक्षा, अलर्ट मोड में JAC बोर्ड
04:41
Video thumbnail
Hazaribagh के SBMCH में कचरे का अंबार, मरीजों से लेकर कर्मियों को सता रहा महामारी का डर @22SCOPE
04:40
Video thumbnail
बवाना क्षेत्र की जनता ने मंत्री Ravindra Indraj को लेकर कहा- दिल्ली में विकास कार्य प्रगति पर होंगे
05:21
Video thumbnail
Ayushman Yojana को लेकर बोले समाज कल्याण मंत्री कहा-11 वर्ष से आप ने इसको रोका अब...
04:11
Video thumbnail
Giridih जिले में जारी अवैध बालू का कारोबार, तस्करों पर अबतक नहीं लगा लगाम @22SCOPE
03:25
Video thumbnail
दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र बुलाया गया, प्रोटेम स्पीकर की होगी नियुक्ति @22SCOPE
03:37
Video thumbnail
झारखंड आंदोलनकारी आज बोल रहा है कि जब लात जूता ही खाना था तो बिहार ही ठीक था, अलग राज्य क्यूं बना
01:16
Video thumbnail
रांची: 17वां स्थापना दिवस मना रहा झारखंड जगुआर, नक्सलियों के खात्मे के लिए बना था...
03:40