Jamshedpur MGM Accident पर सीएम ने दिये जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को…

Jamshedpur MGM Accident 

Ranchi : जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के एक पुराने जर्जर भवन के हिस्से के गिरने की सूचना पर सीएम हेमंत सोरेन ने जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही सीएम ने हादसे में राहत कार्य को तेज करने को कहा है। 

Jamshedpur MGM Accident मामले पर सीएम ने दिये जांच के आदेश
Jamshedpur MGM Accident मामले पर सीएम ने दिये जांच के आदेश

ये भी पढ़ें- Jamshedpur के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा, कई मरीज मलबे में दबे… 

Jamshedpur MGM Accident : कई लोगों के दबे होने की सूचना

बताते चलें कि जमशेदपुर शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम (महात्मा गांधी मेमोरियल) अस्पताल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में पुराने भवन का छज्जा अचानक गिर जाने से चार मरीज मलबे में दब गए। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और भय का माहौल बन गया है। मलबे में दबे मरीजों को निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

Jamshedpur MGM Accident में कई लोगों के दबे होने की सूचना
Jamshedpur MGM Accident में कई लोगों के दबे होने की सूचना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब वार्ड में मरीज अपने-अपने बेड पर आराम कर रहे थे। तभी अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया, जिससे चार मरीज घायल हो गए और मलबे में फंस गए। हादसे के तुरंत बाद अन्य मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया। डर के मारे कई मरीज खुद ही वार्ड से बाहर निकलकर अस्पताल के कैंपस में खुले मैदान में जाकर बैठ गए।

ये भी पढ़ें- Palamu : अपराधियों का तांडव! फूंक डाली पोकलेन, अंधाधुन फायरिंग से दहशत… 

गौरतलब है कि एमजीएम अस्पताल की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है। वर्षों से इसके जीर्णोद्धार की मांग की जाती रही है। अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो रहा है, लेकिन पुराने भवन में अभी भी मरीजों का इलाज जारी था। इसी पुराने भवन की लापरवाही का नतीजा आज सामने आया।

Jamshedpur MGM Accident राहत कार्य में जुटी टीम
Jamshedpur MGM Accident राहत कार्य में जुटी टीम

ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड कांग्रेस समन्वय समिति का गठन, इन 12 नेताओं को मिली जगह, देखें लिस्ट… 

राहत कार्य में जुटी टीम

अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया। एम्बुलेंस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

ये भी पढ़ें- Breaking : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक ने दागी अब्दाली मिसाइल! हाई अलर्ट में भारत… 

अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पूरे अस्पताल भवन की स्ट्रक्चरल जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Giridih : घूस लेते रंगेहाथ धराया लिपिक, धनबाद ACB की बड़ी कार्रवाई… 

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img