झरिया (धनबाद) : कोयला सचिव अमृत लाल मीणा शुक्रवार की देर शाम बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र पहुंचे.
जहां अग्नि प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान कोल सचिव ने कहा कि
कोयला चोरी से संबंधित मामलों पर भी धनबाद उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
कुछ दिनों पूर्व कुछ लोग कोयला चोरी के दौरान बुरी तरह झुलस गए थे जब पत्रकारों ने
इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो कोयला सचिव ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है.
आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा प्रदूषण नियमों की अनदेखी के सवाल पर कोल सचिव ने कहा कि
कोलियरी प्रबंधन द्वारा नियम पालन किया जा रहा है.
यह रात में आंकना पॉसिबल नहीं है, लेकिन इस मामले पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
झरिया मास्टर प्लान आएगी तेजी
कोयला सचिव अमृत लाल मीणा के साथ कोल इंडिया चैयरमेन प्रमोद अग्रवाल, आनंद प्रसाद, एमके सिंह समेत कई बड़े अधिकारियों ने जमीनी आग के बीच कोयला उत्पादन होता देखा. कोयला सचिव ने कहा कि झरिया में अग्निप्रभावित इलाके व उनके आसपास रहने वाले लोगों की परेशानियों को देखने आये हैं. बीसीसीएल द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है उस की समीक्षा के लिए यह दौरा है. पहले दिन एना कोलियरी माइन्स का दौरा था दूसरे दिन अन्य जगहों का भी दौरा किया जाएगा. झरिया मास्टर प्लान की स्थिति व पुर्नवास पर तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.
216 हेक्टेयर में फैला है कुसुंडा एरिया
वही कोयला सचिव के निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए पूरे एना प्रोजेक्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया. एना प्रोजेक्ट के अधिकारी व कर्मचारी सुबह से ही तैयारी में जुट चुके थे. कोयला सचिव धूल डस्ट व प्रदूषण के साए से दूर रहे इस चलते 216 हेक्टेयर मे फैले कुसुंडा एरिया के एना कोलियरी व उसके आस पास पानी का छिड़काव कराया गया. कोयला सचिव व अन्य अधिकारियों के मनोरंजन के लिए विशाल एलईडी टीवी स्क्रीन की भी व्यस्था की गई थी.
कोयला सचिव बनने के बाद पहली बार झरिया पहुंचे अमृत लाल मीणा
बता दें कि अमृत लाल मीणा ने 1 नवंबर को ही कोयला मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण किया था. 1989 बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा मौजूदा पदभार ग्रहण करने से पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्सय) पद का दायित्व संभाल रहे थे. कोयला सचिव बनने के बाद अमृत लाल मीणा का यह पहला दौरा है. कोयला सचिव के पहले दिन के दौरे में मुख्य रूप से धनबाद उपायुक्त संजीव कुमार, चैयरमेन प्रमोद अग्रवाल, सीएमडी सिमरन दत्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल