रांची सहित पूरे राज्य में शीतलहर जारी, कांके का तापमान 1 डिग्री पर पहुंचा

राज्य के 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

झारखंड में ठंड से पांच की मौत

रांची : रांची सहित पूरे राज्य में शीतलहर जारी है. बुधवार को पूरे प्रदेश में कांके सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि मैक्लुस्कीगंज में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रांची में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां बुधवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान 5.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गयी है.

सुबह और शाम ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके रहे. दिन में धूप ने लोगों को राहत दी. राजय के 13 जिलों में न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रांची, खूंटी, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा और चतरा में न्यूनतम तापमान सामान्य के मुकाबले तीन से चार डिग्री नीचे गिर गया है.

झारखंड में जिन पांच लोगों की ठंड से मौत हुई है उनमें घनबाद के टुडी की सुकुरमुनी देवी, चतरा के बरवाडीह निवासी कारू भुइयां, गोड्डा की बिटिया मरांडी और चक्रधरपुर की गुलकेड़ा पंचायत में ठंड लगने से मंगलवार की रात दो जुड़वां बच्चों की मौत हो गयी है.

मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले कई दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी. एक ओर पछुआ हवाएं झारखंड में आ रही है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. उत्तर व उत्तर-पश्चिम से चल रही हवाएं इन इलाकों से होते हुए आ रही है. ऐसे में राज्य में शीतलहर का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 48 घंटों में मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं. तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

28 दिसंबर को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर को बादल छाये रह सकते हैं. 28 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में तापमान गिरने से कई इलाकों में ओस की बूंदें जम गयीं.

रिपोर्ट : करिश्मा

Next

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *