कर्नल कप 2022: देवरी कलां और हीरा सिकनी की टीम ने दर्ज की जीत

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में खेले जा रहे कर्नल कप 2022

फुटबॉल प्रतियोगिता में आज दो मैच खेला गया. पहला मैच कचरा बनाम देवरी कलां के बीच खेला गया.

जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

खेल के आखिरी क्षणों में देवरी कलां के तरफ से विशाल ने गोलकर टीम को जीत दिलाई.

22Scope News

कर्नल कप 2022: हीरा सिकनी ने भगड़ा को 1-0 से हराया

वहीं दूसरे मुकाबले में टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही हीरा सिकनी बनाम भगड़ा के बीच

जोरदार टक्कर देखने को मिला. दोनों तरफ खिलाड़ियों को गोल करने का कई मौका मिला,

लेकिन उस को गोल में तब्दील नहीं कर पाये. अंत में हीरा सिकनी की टीम के खिलाड़ी रंजन के गोल की बदौलत 1-0 से जीत दर्ज किया.

22Scope News

क्लब के संरक्षक ने पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों को दिया सुझाव

मैच से पूर्व आज के मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष छठन राम और सेवानिवृत शिक्षक गोवर्धन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया. और खेल भावना से खेलने का आग्रह किया. क्लब के संरक्षक कर्नल (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों को सुझाव दिया कि ज़िंदगी का खेल काफी कुछ फुटबॉल की तरह है. आपको अपनी प्रॉब्लम्स टैकल करनी होती है. अपने डर को ब्लॉक करना पड़ता है, और जब मौका मिले तब अपना पॉइंट स्कोर करना होता है.

22Scope News

कर्नल कप 2022: 4 दिसंबर को खेले जाएंगे दो मैच

आज इस मौके पर शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्रोफ़ेसर संजय कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, राज अली, गणेश प्रजापति, प्रह्लाद ठाकुर, महेंद्र चौधरी, दुर्गा चौधरी, नेहाल मिर्ज़ा, सगीर अहमद, जय कुश सिंह, सुभाष कुमार, विशाल कुमार के आलावा हज़ारों दर्शक उपस्थित थे. कल कोई मैच नहीं है टूर्नामेंट का अगला मैच 4 दिसंबर को अमही बनाम बेनी कलां तथा सरहु बनाम जपला के बीच खेला जाएगा.

Share with family and friends: