Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक होगी परीक्षा…

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर सत्र की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल की UGC NET EXam 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ली जाएगी।यह परीक्षा मुख्य रूप से उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए...

चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने पर मांझी के बाद उपेंद्र का छलका दर्द, समर्थकों से किया सोशल मीडिया संवाद

चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने पर मांझी के बाद उपेन्द्र कुशवाहा का छलका दर्द,  समर्थकों से किया सोशल मीडिया संवाद  पटना : बिहार चुनाव में घटक दलों का रूठने मनाने का सिलसिला अभी भी बरकरार दिख रहा है। एक तरफ दिल्ली से लौटे एनडीए के नेता आल इज वेल होने की बात कहते है। वहीं रालोमो सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर समर्थकों से बात की है। सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थकों को संबोधित करते हुए लिखा है कि आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद...

आचार संहिता लागू होने के 7वें दिन पहली बड़ी बरामदगी, बाइक सवार 2 युवकों से 19.95 लाख रुपये बरामद

आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पहली बड़ी बरामदगी, बाइक सवार दो युवकों से 19.95 लाख रुपए बरामद गयाजी : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पुलिस ने पहली बार मोटी रकम बरामद की है। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर शाम को नगर पुलिस उपाधीक्षक-1 के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक पर वाहनों की जांच चल रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर घबरा गए। उनकी इस हरकत पर पुलिस को संदेह हुआ। शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोक कर जांच की।...

आ गई SIR वाली वोटर लिस्ट, आपका नाम है या नहीं जानें?

पटना : बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं और उससे पहले राज्य में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज यानी एक अगस्त 2025 को इस प्रक्रिया का पहला बड़ा स्टेप पूरा हुआ है। राज्य में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। अब कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है क्या उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है या नहीं। तो अब मतदाताओं के पास यह चेक करने का मौका है कि उनका नाम लिस्ट से उड़ गया है या बचा है।

Goal 7 22Scope News

कैसे चेक करें बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम?

आपको बता दें कि अगर आप बिहार के वोटर हैं तो आप बिहार की एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html इस लिंक पर जाना होगा। यहां आपको ड्राफ्ट पोर्टल लिस्ट का लिंक मिल जाएगा. इस लिंक पर जाने के बाद आपको नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करना होगा। आपको नीचे में करेंट अपडेट्स का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको SIR Draft Electoral Roll w.r.t. 01.07.2025 लिखा दिखेगा। इसको क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन हो जाएगा। वहां जाकर आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। और आप लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे।

सीधे इस लिंक से भी कर सकते हैं चेक

आप https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 इस लिंक पर जाकर सीधे लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके आपके सामने स्टेट, जिला, असेंबली कांस्टीट्यूएंसी, सिलेक्ट लैंग्वेज और रोल टाइप का ऑप्शन दिख जाएगा। राज्य में पहले से ही बिहार सिलेक्ट होगा। इसके बाद आपको अपने जिला सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपनी असेंबली कांस्टीट्यूएंसी सेलेक्ट करनी होगी और फिर लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी। लैंग्वेज में आपको हिंदी का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको रोल टाइप में जाकर ड्राफ्ट रोल 2025 सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद नीचे कई सारी लिस्ट आ जाएंगे इसमें आप अपने बूथ के हिसाब से उस लिस्ट पर क्लिक कर सकते हैं और कैप्चा दर्ज करके डाउनलोड सिलेक्टेड पीडीएफ पर क्लिक करके लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसमें आप नाम चेक कर सकते हैं।

नाम नहीं है तो क्या करें?

अगर आपका नाम वोटर ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, तो आपको फॉर्म-6 भरकर जमा करना होगा। यह फॉर्म आप ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या ऑफलाइन अपनी विधानसभा क्षेत्र के Electoral Registration Officer या Assistant Electoral Registration Officer के पास से लेकर वहीं सबमिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Bihar SIR : SC ने याजिकाकर्ताओं से कहा- आप ऐसे 15 लोगों को लेकर आइए जो कहें कि वे जीवित हैं…

Related Posts

चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने पर मांझी के बाद उपेंद्र का...

चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने पर मांझी के बाद उपेन्द्र कुशवाहा का छलका दर्द,  समर्थकों से किया सोशल मीडिया संवाद  पटना : बिहार चुनाव में...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता , बोले आल...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता , बोले आल ईज वेल, सीएम आवास पर होगी एनडीए की बैठक बिहार चुनाव में एनडीए सीट...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू-तेजस्वी को बड़ा...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू - तेजस्वी को बड़ा झटका  ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel