धनबादः आरईओ के द्वारा 3.03 करोड़ की लागत से निरसा चौक से कलियासोल के खाड़ापाथर तक किये जा रहे सड़क मरम्मत कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत सामने आयी है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने सड़क मरम्मतीकरण का निरीक्षण किया और उपायुक्त से मामले की जांच कार गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की मांग की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी के ऊपर ही पीसीसी की ढलाई गयी, सीमेंट की मात्रा कम दिया गया। एक माह पहले किया गया कालीकरण में आलकतरा का कम देने के कारण पहली ही बरसात में सड़क जगह-जगह उखड़ने लगा है। कई बार विरोध करने के बावजूद कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ।
सड़क निर्माण में खराब गुणवता के सवाल पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने कहा कि उपायुक्त के आदेश पर गुणवत्ता में सुधार कर लिया गया है