विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
हजारीबाग : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में तकरीबन 35 दिनों तक चलने वाले खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. 1 महीने से अधिक दिनों तक हुए इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन, शतरंज और कैरम जैसे खेलों में परियोजना के कर्मचारियों, बच्चों एवं उनके जीवन संगिनी ने हिस्सा लिया.

एनटीपीसी: शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना उद्देश्य
इस टूर्नामेंट में विभिन्न कैटेगरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष वर्ग शामिल थे. आपको बता दें कि एनटीपीसी अपने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोर्ट्स काउंसिल के माध्यम से करवाता रहता है, जिसमें परियोजना के तमाम अधिकारी भाग लेते हैं.

एनटीपीसी: हमारी एकाग्रता को बढ़ाता है खेल- शिवम श्रीवास्तव
प्रतियोगिता में सभी वर्ग के विजेताओं और उप विजेताओं को सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिवम श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि खेल हमारी एकाग्रता को बढ़ाता है और इससे हम स्वस्थ रहते हैं. सीजीएम ने इस मौके पर एक फ्रेंडली मैच में अपने सहयोगी प्रशांत कुमार के साथ मेंस डबल बैडमिंटन में जीत भी हासिल की.
रिपोर्ट: शशांक शेखर
Highlights