पटना से कांग्रेस का ऐलान, ‘संविधान पर हमला, NDA का अंत तय’
पटना : पटना में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की विस्तारित बैठक में केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की NDA सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। प्रस्ताव में कहा गया कि देश ‘संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे सुनियोजित हमलों’ से जूझ रहा है और जनता अब NDA के कुशासन से मुक्ति की तैयारी कर रही है।
बीजेपी-आरएसएस पर सीधा हमला, केन्द्रीय एजेंसियों को बनाया सत्ता का औजार
CWC की मिटिंग में बीजेपी-आरएसएस संविधान के बुनियादी सिद्धांतों स्वतंत्रता, समानता, भाईचारा और न्याय को लगातार कमजोर करने का आरोप लगाया गया हैं। आरक्षण प्रणाली को निजीकरण, भर्ती रोक और ‘उपयुक्त नहीं पाए गए’ जैसी चालों से कमजोर किया जा रहा है। संसद, सीबीआई, ईडी और निर्वाचन आयोग को ‘सत्ता का औजार’ बताया गया।
बेरोजगारी और आर्थिक संकट के मुद्दे पर लपेटा
प्रस्ताव में दावा किया गया कि मोदी सरकार की नीतियों ने देश को आर्थिक संकट में डाल दिया है। बेरोजगारी ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है। एमएसएमई क्षेत्र बर्बादी के कगार पर है। किसानों को कर्ज और प्राकृतिक आपदाओं से उबरने के लिए जरूरी सहयोग नहीं दिया गया।
विदेश नीति पर भी घेरा
कांग्रेस ने विदेश नीति को ‘ध्वस्त’ बताते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार कभी अमेरिका, कभी चीन के दबाव में झुक रही है। प्रस्ताव में अमेरिका में भारतीयों पर हुए अपमान और एच1बी वीजा संकट का जिक्र किया गया। चीन को लेकर कहा गया कि आज भी कई गश्ती बिंदुओं पर चीनी कब्जा है।
यह भी देखें :
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप
बैठक में आरोप लगाया गया कि सत्ता में बैठे लोग नफरत फैलाकर देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ रहे हैं। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। मणिपुर हिंसा का ज़िक्र करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री केवल दिखावटी दौरे पर गए और लोगों से सार्थक संवाद नहीं किया।
वोट चोरी का आरोप और बिहार का जिक्र
बैठक में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समर्थन किया गया और कहा गया कि बिहार में मतदाता सूची से छेड़छाड़ कर गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है।
कांग्रेस कार्य समिति ने दोहराया कि वह संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रखेगी। प्रस्ताव में कहा गया इस भ्रष्ट और अक्षम सरकार के दिन गिने-चुने रह गए हैं। बिहार चुनाव एनडीए का भविष्य तय कर देंगे।
यह भी पढ़े : राहुल ने CWC की बैठक में कहा- स्वाधीनता आंदोलन का केंद्र बिंदु था सदाकत आश्रम
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights