कांग्रेस ने की यूथ कार्यकारिणी बैठक, 2024 के चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

धनबादः यूथ कांग्रेस की एक दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे. बैठक में यूथ कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मिशन 2024 को लेकर पार्टी को पूरी तरह से मजबूत करने का निर्णय लिया. साथ ही इस बार यूथ कार्यकर्ताओं को चुनावी कार्यभार संभालने का मौका दिया जाएगा, इस पर भी सहमती बनी.

2024 के चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

यूथ कांग्रेस नेता अशोक सिंह और अभिजीत राज ने बताया कि मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई है. आज युवाओं को साथ मिलाकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर मंथन हुआ. इसके अलावे पार्टी के बुजुर्ग नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस की नीति को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया.

उनका मानना है की बुजुर्ग के सानिघ्य लेकर ही कार्य करने से उनके कार्यक्षेत्र में अनुभव की कमी नहीं होगी और पार्टी के संगठन को मजबूत करने में पूरी तरह से सहयोग मिलेगा. साथ ही IYC app का परीक्षण, सोशल मीडिया ट्रेनिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी, अनेकों कार्यक्रम की चर्चा के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. जिसमें विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई गई.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: