रणवीर सिंह ने गाड़ी ओवर टेक कर पिस्टल लहराकर धमकाया

धनबाद: धनबाद में इन दिनों अपराधी तो अपराधी नेताओं के पुत्र भी पिस्टल लहराते है.जिले के सदर थाना क्षेत्र के धैया रोड में सिंदरी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान JMM नेता फूलचंद मंडल के बेटे आशीष मंडल पर कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह ने गाड़ी ओवर टेक कर पिस्टल लहराकर धमकाया.

वही फूलचंद मंडल के पुत्र आशीष मंडल शिकायत करने बरवाअड्डा थाना पहुंचे जहा बताया गया की यह सदर थाना का मामला है. उसके बाद आशीष मंडल और उनकी पत्नी और ड्राइवर सदर थाना शिकायत करने पहुंचे. आशीष मंडल ने बताया की रणविजय सिंह के पुत्र ने सोमवार मेरे गाड़ी को ओवर टेक कर पिस्टल निकाला तो हमलोगो ने पत्थर भी चलाया. वही बताया की सिटी एसपी अजीत कुमार को इसकी जानकारी दी गई. कहा की सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही.

रणविजय सिंह के पुत्र सुर्खियों में बनते जा रहे है

बता दे की कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह इन दिनों अपने दबंगई के कारण सुर्खियों में बने हुए है. 26 अगस्त 2023 को सरायढेला थाना क्षेत्र में बिल्डर बिक्रम सिंह के पुत्र आकाश सिंह के साथ मारपीट की थी. उसके बाद आज पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के आशीष मंडल को पिस्टल चमकाया.

Share with family and friends: