Breaking: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली Z प्लस की सुरक्षा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली Z प्लस की सुरक्षा

दिल्ली. बड़ी खबर दिल्ली की सियासत से आ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को Z प्लस की सुरक्षा दी गयी है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है।

मल्लिकार्जुन खड़गे को Z प्लस सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे को Z प्लस की सुरक्षा देने का फैसला खुफिया एजेंसी आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया गया है। अब कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा सीआरपीएफ के कमांडो करेंगे।

Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में VIP के चारों तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होता है। 58 कमांडो Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में तैनात होते हैं। इस सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड और 6 PSO एक समय में राउंड द क्लॉक होते हैं। वहीं 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट राउंड द क्लॉक, 5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं।

Share with family and friends: