Thursday, July 3, 2025

Related Posts

कांग्रेस का नीतीश पर निशाना, कहा- तानाशाही कर रही है सरकार

गया : गयाजी स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया। जिसमें गया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रोके जाने और उन पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों पर उनकी बेबाकी से सरकार घबरा गई है। यह कार्रवाई लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस का नीतीश पर निशाना, कहा- तानाशाही कर रही है सरकार

एक स्वर में वहां मौजूद सभी ने सरकार की कार्रवाई की निंदा की

इस दौरान कांग्रेस नेता राणा रंजीत सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में इस कार्रवाई की निंदा की और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। संतोष कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस प्रकार के दमन के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोकतांत्रिक तरीके से इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई का विरोध करें।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी बिहार के दौरे पर, जानें कब…

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट