30.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

आजादी की गौरव यात्रा निकाल कांग्रेसियों ने महापुरुषों को किया याद

गौरव पद यात्रा में शामिल हुए मंत्री आलमगीर आलम

आजादी की गौरव यात्रा निकाल कर कांग्रेसियों ने महापुरुषों को याद किया है.

इस पद यात्रा में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए.

वे अपने विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा में गौरव पद यात्रा में शामिल हुए.

मंत्री आलमगीर आलम ने बरहरवा बाजार में निकली पद यात्रा में शामिल होकर लोगों को

आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर देश की गौरव गाथा, स्वतंत्रता सेनानी एवं

वीर शहीद अमर जवानों को याद करते हुए नमन किया.

गौरव पद यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.

22Scope News

सभी विधानसभा क्षेत्रों और ब्लॉकों में निकाली जाएगी पद यात्रा

बता दें कि आजादी के 75वें वर्ष को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, वहीं कांग्रेस गौरव पद यात्रा निकालकर आजादी के 75वें वर्षगांठ मना रही है. 15 अगस्त तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और ब्लॉकों में पद यात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले में आजादी की गौरव यात्रा की शुरुआत गुरुवार से की.

22Scope News

पदयात्रा निकाल वीर शहीदों को नमन

कांग्रेस नेता ने बताया कि पदयात्रा 15 अगस्त तक जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों व ब्लॉकों में निकाली जाएगी. इस दौरान वीर शहीदों को नमन किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत अन्य महापुरुषों ने देश की तरक्की के लिए तमाम काम किए, जिससे आजादी के कुछ समय बाद से ही भारत दुनिया की बड़ी शक्तियों को चुनौती देने में सक्षम हो गया. एक तरफ जहां देश में हरित क्रांति आई और पंचवर्षीय योजना लागू हुई, वहीं दूसरी तरफ देश को आईआईटी और एम्स जैसे संस्थान मिले. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भुला सकता.

रिपोर्ट: अमन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles