पटना : राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड केस मामले पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर पूरे देश में कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच राजधानी पटना में भी सुबह से ही कांग्रेस के बड़े नेता व कार्यकर्ता बिहार कांग्रेस दफ्तर से इंनकम टैक्स से जेपी गोलंबर के साथ-साथ ईडी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी लोग सुबह से ही पटना की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि बिहार कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पटना ईडी दफ्तर के बाहर हुड़दंग मचाया है। साथ ही लोगों ने दफ्तर के बाहर लगे ईडी के बोर्ड को काले रंग से पोत दिया है।
यह भी पढ़े : सोनिया-राहुल की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, पटना की सड़कों पर उतरे बड़े नेता
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट