Ranchi: पंडरा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कफ सिरप और अन्य दवाइयां फेंकी हुई मिली हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों द्वारा इस संदिग्ध घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि यदि किसी भी अस्पताल या मेडिकल दुकान में नकली, एक्सपायर्ड या कोडीनयुक्त कफ सिरप पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति या संस्था पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच का आदेशः
स्वास्थ्य मंत्री के कहा कि दवा माफियाओं ने रांची और आसपास के इलाकों में नकली या प्रतिबंधित दवाइयों को जमीन में दबाकर छिपाने की कोशिश की है। इस पर उन्होंने त्वरित जांच का निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को यह पता लगाने का निर्देश दिया है कि फेंकी गई कफ सिरप किस कंपनी की है, इसे किसने फेंका और प्रतिबंधित दवा बाजार में कैसे पहुंची।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाईः
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी मेडिकल दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि किसी दुकान पर नकली या नशे के रूप में उपयोग हो रही कफ सिरप पाई गई, तो दुकान सील कर दी जाएगी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Highlights




































