कैसे बची जवानों की जिन्दगी, नक्सलियों की बड़ी साजिश का हुआ पर्दाभाश

Seraikela- खरसावां पुलिस ने कुचाई इलाके में प्लांट कर लगाये गए 15 कुकर बम को डिफ्युज कर नक्सलियों की बड़ी कार्रवाई को वक्त रहते रोक धवस्त कर दिया. नक्सलियों की योजना पुलिस बल को उड़ान की थी. इस प्रकार नक्सलियों की एक बड़ी योजना विफल हो गई.

एएसपी अभियान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई के सुदूरवर्ती इलाकों नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट किया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ 157 बटालियन और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया. टीम ने सफलतापूर्वक अभियान चलाते हुए कड़ेरंगो पहाड़ी से 1.05 कि. मी. पश्चिम में जंगली पहाड़ी रास्ते पर 15 कुकर बम बरामद किया. बम को बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया.

इस बात की जानकारी मिली है कि नक्सली दस्ता अनल दा द्वारा रांची, खूंटी और चाईबासा जिले में बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना बनायी जा रही है.  नक्सलियों के निशाने पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान हैं. इसको लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में यह सफलता मिली है. जिला पुलिस इस एक बड़ी सफलता मान रही है.

बताया जा रहा है कि इस योजना को विफल हो जाने से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

 ब्यूरो रिपोर्ट 

डीएसपी ने जवानों का लिया क्लास, कहा- बदमाशों में दिखे आपका खौफ

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − four =