दिवाली के बाद पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में

दिवाली के बाद पटना में वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट

पटना : दिवाली के बाद आज यानी शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।बिहार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार जिलों में पटाखे पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद भी राजधानी पटना में जमकर आतिशबाजी की गई। इसका परिणाम यह रहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर अब डराने वाला हो गया है। आज पटना के राजा बाजार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 पहुंच गया है। वहीं डाकबंगला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 के पार है। यह सभी एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में मापा जाता है। ऐसे में कई बीमारियां को दस्तक दे सकती है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

यह भी पढ़े : दीपावली में अगर कहीं आग लगे तो फौरन पहुंच जाएंगे अग्निशमन विभाग के फायरकर्मी

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: