गया: बोधगया के महाबोधि संस्कृति केंद्र में विवेकानंद पेरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, गया के एसएसपी आशीष भारती और भोजपुरी गायक गुंजन सिंह समेत कई अतिथि शामिल हुए। दीक्षांत कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विवेकानंद पेरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के चैयरमैन राजेश पांडे और सचिव रूबी कुमारी मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को डिग्री का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम किया और भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने भी गाना प्रस्तुत कर लोगों से खूब तालियां बटोर और मनमोहा। विवेकानंद पेरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के चैयरमैन राजेश पांडे ने कहा कि दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विवेकानंद पार्क पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के 120 स्टूडेंट बीएससी नर्सिंग, 120 स्टूडेंट जीएनएम, मगध पारा मेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट के 120, डॉक्टर त्रिशूलधारी के 120 बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट निर्गत किया गया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Banka पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा, कहा ‘कर रहे अपनी यात्रा का समापन’, लोगों से की अपील
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Bodhgaya Bodhgaya Bodhgaya
Bodhgaya