Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

गया : तीन प्रखण्ड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी

गया : त्रिस्तरीय बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए हुए मतदान की  मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. गया जिले के तीन प्रखण्ड बोधगया, टनकुप्पा, डोभी की मतगणना गया कॉलेज व जगजीवन कॉलेज में मतगणना जारी है.

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. आपको बता दें कि राज्य के 37 जिलों में हुए मतदान की गणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की हुई है. मतगणना के लिए सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं नियंत्रण कक्ष सक्रिय है. शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. टू लेयर सुरक्षा व्यवस्था से गुजर कर प्रत्याशी व काउंटिंग एजेंट को अंदर प्रवेश की इजाजत दी गयी है. बगैर पास के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. निष्पक्ष मतगणना को लेकर अधिकारी खुद मतगणना स्थल पर पहुंचे है.

रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक

बढ़ती ठंड के बीच चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश