अमेरिका में नहीं थम रहा मास शूटिंग का सिलसिला, अब ओकलाहोमा में हुई 4 लोगों की हत्या

ओकलाहोमा : अमेरिका में मास शूटिंग का सिलसिला नहीं थम रहा है. टेक्सास में

कत्लेआम के बाद अब ओकलाहोमा में भी कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है.

टुल्सा में सेंट फ्रांसिस अस्पताल कैंपस के नजदीक गोलीबारी में हमलावर ने चार लोगों की हत्या की है.

गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर बताए जा रहे हैं.

हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया. इस

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

बताया जा रहा है कि हमलावर अचानक अपनी बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. वहां मौजूद कई लोगों को गोली लगी, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस हमलावर को गोली मार दी गई. पुलिस ने अभी हमलावर की पहचान के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी है.

अब तक मास शूटिंग की 233 घटनाएं दर्ज

बता दें कि अमेरिका में साल 2022 के दौरान अब तक मास शूटिंग की 233 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. पिछले दिनों टेक्सास के एक स्कूल में घुसकर हमलावर ने 18 मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया था. वहीं तीन अन्य की इस हमले में मौत हो गई थी. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद अमेरिका में लगातार बंदूकों को लेकर सख्त कानून की बात कही जा रही है. लेकिन इस बहस के बीच लगातार मास शूटिंग का सिलसिला चल रहा है. राष्ट्रपति बाइडेन खुद इस कानून का जिक्र कर चुके हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 5 =