Couple Brutally Beaten Case : पश्चिम बंगाल की घटना पर गरमाई सियासत, आरोपी तृणमूल नेता जेसीबी गया सलाखों के पीछे

नई दिल्ली / कोलकाता : Couple Brutally Beaten Caseपश्चिम बंगाल की घटना पर गरमाई सियासत, आरोपी तृणमूल नेता जेसीबी गया सलाखों के पीछे। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक में खुली सड़कों पर तालिबानी अंदाज में विवाहेत्तर संबंधों के शक में एक जोड़े की तृणमूल कार्यकर्ता जेसीबी द्वारा कंगारू कोर्ट में बेरहमी से पिटाई को तृणमूल विधायक ने जायज ठहराया तो पूरा मामला तेजी से तूल पकड़ा। पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर भाजपा की महिला विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया तो देश में 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों के परिप्रेक्ष्य में बंगाल की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। सोमवार को संसद में जाते समय हिमाचल से भाजपा सांसद कंगना राणावत ने इस घटना के विस्तार से जिक्र करते हुए तृणमूल समेत आईएनडीआईए गठबंधन के घटक दलों पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल में भाजपा की महिला विधायकों ने प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा नेत्री अग्निमित्रा पाल की अगुवाई में विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राज्य के गृह सचिव से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है। उत्तर दिनाजपुर के घटना के संबंध में वायरल वीडियो में युवक-युवती के प्रेम को अवैध बताकर पंचायत में उन्हें बांस की छड़ियों से एक व्यक्ति पीटते हुए दिखाई दे रहा है, जिसकी पहचान ताजमुल उर्फ ​जेसीबी  के रूप में हुई है।

कंगना राणावत ने बंगाल की घटना पर आईएनडीआईए गठबंधन को घेरा

लोकसभा में सोमवार को जाते समय कंगना राणावत ने सवाल दागने की मुद्रा में कहा कि ‘बंगाल में जो घटना हुई है, उसकी अनुमति क्या संविधान देता है ? जिस तरह अवैध संबंधों के मामले में शरीयत कानून को बंगाल में राज्य के सत्तारूढ़ दल के लोगों की ओर से बलपूर्वक लागू किया जा रहा है क्या भारत के संविधान में कहीं उसका उल्लेख तक है ? ममता बनर्जी समेत आईएनडीआईए के सभी घटक दलों के नेताओं से इस मुद्दे पर जवाब जरूर सुनना चाहूंगी क्योंकि वे ही संविधान बदलने का आरोप मनगढ़ंत ढंग से बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ लगा रहे थे। जमीनी सच्चाई सामने है। नेता प्रतिपक्ष बने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी इस मुद्दे पर जवाब देना होगा क्योंकि इस पूरे अमानवीय मामले से देश मर्माहत है और नाराजगी का माहौल बना है’। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने संसद में जाने के दौरान गेट पर मीडिया से कहा कि मणिपुर में जब एक महिला को उत्पीड़ित किया गया था तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पहुंचे थे लेकिन बंगाल में हुई ताजा बर्बर घटना पर वह चुप हैं। उन्हें चुप्पी तोड़नी होगी। सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘सबसे खतरनाक चीज है कि विधायक ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रों में ऐसी ही सजा की व्यवस्था है…विधायक का यह बयान शर्मनाक है, इस बयान का मतलब है कि वह मानते हैं कि बंगाल मुस्लिम राष्ट्र है, उनकी नजरों में संविधान कुछ नहीं है। यह तालिबानी मानसिकता नहीं है, यह तालिबान ही है। विधायक भारत विरोधी मानसिकता वाला है। हम आंदोलन करेंगे।’

भाजपा, बंगाल कांग्रेस और माकपा भी घटना को लेकर तृणमूल पर हमलावर

कूचबिहार में महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई के मामले की जांच अभी शुरू ही हुई थी कि उत्तर दिनाजपुर में युवक-युवती के प्रेम को ‘अवैध’ बताकर पंचायत में उनके साथ बुरी तरीके से मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया। तृणमूल नेताओं के इस करतूत की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा, कांग्रेस एवं माकपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मामले में तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। ‘पश्चिम बंगाल से एक भयानक वीडियो सामने आया है, जो उन क्रूरताओं की याद दिलाता है जो केवल धर्मतंत्रों में मौजूद हैं। हद तो तब हो गई जब तृणमूल के कार्यकर्ता और विधायक इस घटना को न्यायोचित ठहरा रहे हैं। संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कई अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है’। दूसरी ओर इस मामले पर कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भले ही तत्काल कुछ न कह रहा हो लेकिन बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महिलाओं पर हमला, चाहे उनकी जाति कुछ भी हो, अस्वीकार्य है। देश में कहीं भी हम ऐसे मामले नहीं देख रहे हैं, जैसे चुनाव के बाद बंगाल में देखे गए हैं? किसी को भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने का अधिकार नहीं है। इसी क्रम में माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य और राज्य कमेटी सचिव मोहम्मद सलीम ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो डालकर पोस्ट किया और आरोप लगाया कि बंगाल में बुलडोजर सरकार चल रही है, जो मानवता को कुचलने में जुटी है। घटना शनिवार को चोपड़ा प्रखंड के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत इलाके की बताई जा रही है। युवक-युवती के प्रेम की जानकारी मिलने पर नाराज लोगों ने पंचायती बुलाई। घटना के संबंधी लोगों के बीच वायरल हुए वीडियो में दिखा है कि दबंग युवा युवक-युवती को सरेआम पीट रहा है और भीड़ पिटाई देख रही है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा की महिला विधायकों ने प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा नेत्री अग्निमित्रा पाल की अगुवाई में विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर चोपड़ा की घटना के विरोध में प्रदर्शन करतीं भाजपा विधायक

 

आरोपी ताजमुल उर्फ जेसीबी गिरफ्तार, कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड में भेजा

बंगाल के चोपड़ा ब्लॉक में विवाहेतर संबंध के आरोप में एक जोड़े की पिटाई करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता ताजमुल उर्फ जेसीबी को रविवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर इस्लामपुर थाने लाया गया। उसे कोर्ट में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई है। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया है। यह मामला सोमवार से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के दायरे में अभी दर्ज नहीं किया गया है। घटना के संबंध में वायरल हुए वीडियो में जो व्यक्ति महिला और शख्स को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय तृणमूल नेता है। बताया जा रहा है कि वह स्थानीय विधायक का करीबी भी है। पिटाई का शिकार हुए जोड़े को अवैध अदालत (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद सजा दी गई थी। जिले के एसपी जोबी थामस ने कहा कि घटना के संबंध वायरल हुए वीडियो की हम जांच करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी तिथि में नए लागू हुए नियमों के तहत केस दर्ज नहीं हो सकता था। इसलिए पहले से लागू नियमों और कानून के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो में बांस की छड़ियों से एक व्यक्ति जोड़े को पीटते हुए दिखाई दे रहा है जिसकी पहचान ताजमुल उर्फ ​जेसीबी के रूप में हुई है जो अब सलाखों के पीछे है।

बंगाल के चोपड़ा से टीएमसी विधायक का विवादित बयान, भाजपा ने बोला हमला

तालिबानी अंदाज में जोड़े की पिटाई का सुर्खियों में छाया मामला पश्चिम बंगाल के जिस क्षेत्र में घटी है, उसी चोपड़ा के विधायक और तृणमूल कांग्रेस नेता हमीदुल रहमान का भी इस पर बयान आया है। विधायक ने कहा कि महिला की गतिविधियां असामाजिक थीं। हमीदुल रहमान ने कहा कि तजमुल का टीएमसी से कुछ लेना देना नहीं है। ये गांव का मामला है और इसका तृणमूल पार्टी से कोई लेना-देना नहीं। तृणमूल विधायक ने आगे कहा कि इस घटना की हम निंदा करते हैं, लेकिन महिला ने भी गलत किया। उसने अपने पति, बेटे और बेटी को छोड़ दिया जो गलत है। विधायक ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्र के अनुसार कुछ नियम और न्याय हैं। दूसरी ओर, भाजपा ने तृणमूल विधायक के इस बयान पर तृणमूल पर हमला बोला है। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में भाजपा ने कहा कि ममता के विधायक मुस्लिम राष्ट्र की बात कर रहे हैं। क्या टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र घोषित कर दिया है जिसमें शरिया का शासन लागू होगा? भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि , ‘यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का कुरूप चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है… वह अपनी इंसाफ सभा के माध्यम से त्वरित न्याय देने के लिए प्रसिद्ध है और चोपड़ा से विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है।’ उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के हर गांव में एक संदेशखालि है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img