हजारीबाग. लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाने जा रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव-2024 के प्रथम चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, हजारीबाग सदर, बड़कागांव और बरही विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
Highlights
मनीष जायसवाल के सौजन्य से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
लोकसभा क्षेत्र के करीब 1,000- 1500 टीम के 15,000- 20,000 खिलाडियों का समागम इस टूर्नामेंट में होने जा रहा है। प्रथम चरण की शुरुआत 21 अगस्त को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड से होगा, द्वितीय चरण आगामी 25 अगस्त को मांडू विधानसभा क्षेत्र के कुजू से होगा।
टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी फुटबॉल टीम को प्रोत्साहन के लिए एक-एक फुटबॉल और सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया जाएगा। प्रत्येक चरण के विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 25,000 रुपये नगद और नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15,000 नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न और निर्देश पर “सांसद खेल महोत्सव-2024” किया जा रहा है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट