सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के 11वें राज्यपाल के रुप में ली शपथ

RANCHI: झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन स्थित बिरसा मंडप में शपथ ली. झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलायी. राधाकृष्णन झारखंड के 11वें राज्यपाल होंगे.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रह चुके हैं लोकसभा सांसद

झारखंड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. ये कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. इनकी गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में होती रही है. इसके अतिरिक्त भाजपा ने इन्हें तमिलनाडू में पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया था. वे वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. भाजपा ने उन्हें केरल भाजपा प्रभारी बनाया है. साथ ही सीपी राधाकृष्णन साल 2016 से साल 2019 तक अखिल भारतीय केयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था स्वागत

नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत डीजीपी एवं कई आलाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी पहुंची है. सीएम हेमंत ने राज्यपाल दंपती को बुके देकर स्वागत किया.

झारखंड के अब तक के राज्यपाल


प्रभात कुमार – 15 नवंबर से 3 फरवरी 2002
वीसी पांडेय – 04 फरवरी से 14 जुलाई 2002 (अतिरिक्त प्रभार)
एम. रामा जोइस – 15 जुलाई 2002 से 11 जून 2003
वेद मारवाह – 12 जून 2003 से 9 दिसंबर 2004
सैयद शिब्ते रजी – 10 दिसंबर 2004 से 23 जुलाई 2009
के. शंकरनारायण – 26 जुलाई 2009 से 21 जनवरी 2010
एम.ओ.एच फारूक – 22 जनवरी 2010 से 3 सितंबर 2011
डॉ सैयद अहमद – 4 सितंबर 2011 से 17 मई 2015
द्रौपदी मुर्मू – 18 मई 2015 से 13 जुलाई 2021
रमेश बैस झारखंड के 10वें राज्यपाल

इसे भी पढ़ें

Share with family and friends: