पटना : भाजपा हटाओ देश बचाओ मुद्दे को लेकर दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली के खास मौके पर पार्टी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ-साथ महागठबंधन के कई नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजेगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार प्रदेश के सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने देश को बर्बाद कर दिया है और जन विरोधी नीतियों के तहत काम कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर पटना के गांधी मैदान में रैली होगी। जिसकी तैयारी पूरे बिहार के तकरीबन सभी जिलों में चल रही है।
आफताब आलम की रिपोर्ट