23 सितंबर को भाकपा माले सभी अंचल कार्यालय में करेगी प्रतिवाद मार्च

23 सितंबर को भाकपा माले सभी अंचल कार्यालय में करेगी प्रतिवाद मार्च

पटना : आगामी 23 सितंबर को भाकपा माले सभी अंचल कार्यालय में प्रतिवाद मार्च करेगी। भाकपा माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने संवाददाता सम्मेलन करके बताया कि सत्ता संरक्षित भू-माफिया और दबंगों ने तकरीबन डेढ़ सौ की संख्या में शाम 6:30 बजे वहां के गरीब मजदूर काम धंधा करके लौट आए थे। महिलाएं खाना पका रही थी उसी समय पूरे गोली बंदूक से पेट्रोल पंप से लैस होकर आए और पेट्रोल छिड़कते गए सलाई मारते गए और घर जलते गए। वहां पर आगजनी और बमबाजी की गई। मारपीट की गई लूटपाट किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि 34 घर जलकर राख हो गए महज एक किलोमीटर की दूरी पर थाना है। वहां के लोग फोन लगाते रहे। 112 डायल वाली गाड़ी आधा घंटे बाद पहुंचती है। उसको भी वह गुंडे भगा देते हैं। उनके सामने फायरिंग होती है। यह जो बिहार में बिना तैयारी के लैंड सर्वे चल रहा है। इस घटना के तार लैंड सर्वे से जुड़ा हुआ है। क्योंकि भूमि माफिया चाहते हैं कि गरीबों के घर को जला दो बुलडोज कर दो और इस जमीन पर हमारा कब्जा है। वहां पर नंदू पासवान अपराधी विरोध दबंग लोग हैं। हमारी टीम ने स्पेशल डिमांड की है कि थाना प्रभारी पर कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि 1995 से टाइटल सूट चल रहा है। उनकी सुरक्षा की कोई चिंता वहां के प्रशासन ने नहीं किया। कोर्ट में सरकार के तरफ से क्या प्रयास किया गया है। भाजपा मामले नवादा पीड़ितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा की मांग करती है। जिस व्यक्ति की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। अनिल मांझी को 20 लख रुपए मुआवजा, मकान और उनके परिवार को नौकरी की डिमांड करती है।

यह भी पढ़े : रणविजय साहू ने कहा- नवादा की घटना पर जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं मांझी

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: