Thursday, July 3, 2025

Related Posts

कोर्ट कैंपस में पागल कुत्ते का आतंक, वकील व पेशकार हुए घायल

बेगूसराय : जिला न्यायालय से एक बड़ी खबर आ रही है। जिला न्यायालय के कोर्ट कैंपस में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। बताया जा रहा है कि इस पागल कुत्ते ने कई अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी को काट चुका है। इस पागल कुत्ते का आतंक कई दिनों से कोर्ट परिसर में बना हुआ है। आज रेलवे कोर्ट के कर्मी को भी पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है।

कोर्ट कैंपस में पागल कुत्ते का आतंक, वकील व पेशकार हुए घायल

लगभग 8 आदमी को पागल कुत्ते ने काट लिया है – अधिवक्ता अभिमन्यू

अधिवक्ता अभिमन्यू ने बताया कि आज लगभग आठ आदमी को पागल कुत्ते ने काट लिया है। जिसमें अधिवक्ता पक्षकार और न्यायालय कर्मी भी है। पागल कुत्ते के काटने से सभी लोग घायल हो गए हैं। पागल कुत्ते द्वारा किए जा रहे हमले पर बेगूसराय के कई व्हाट्सएप ग्रुप में खबरे चलाई जा रही हैं कि जिला वकील संघ के पदाधिकारी अपनी आंखें बंद करके बैठे हुए हैं और एक पागल कुत्ते का शिकार अधिवक्ता पक्षकार और अन्य लोग हो रहे हैं। जिला वकील संघ के पदाधिकारी को इस पर एक्शन लेना चाहिए। शाम तीन बजे पता चला के उस पागल कुत्ते को मार दिया गया। पागल कुत्ते के मरने की खबर के बाद कोर्ट परिसर में लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े : छत पर सर कटा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस…

यह भी देखें :

अजय शास्त्री की रिपोर्ट