Crime News: एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और उसके शव को टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में रखकर सीमेंट से जाम कर दिया। महिला की इस खौफनाक करतूत की पुलिस को सूचना कोई और नहीं, बल्कि उसके पिता ने ही दी है। साथ ही उसके पिता ने दामाद के लिए न्याय मांगते हुए अपनी बेटी को फांसी देने की मांग की है।
Highlights
Crime News: पिता ने बेटी को किया पुलिस के हवाले
दरअसल, आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना को लेकर महिला के पिता ने कहा है कि घटना के बाद बेटी रो रही थी, वह काफी परेशान थी। जब वह बाहर से आई तो उसने हमें घटना के बारे में बताया। ये सुनते ही हम सन्न रह गए और उसे लेकर थाने पहुंच गए, जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने गलत किया है। वह जीने का हक खो चुकी है। उसे फांसी होनी चाहिए।
Crime News: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या
यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है। मृतक की पहचान सौरभ राजपूत के रूप में हुई है, जो हाल ही में लंदन से मेरठ लौटा था। सौरभ ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था। पिछले तीन सालों से वह अपनी पांच साल की बेटी और पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, सौरभ को आखिरी बार 4 मार्च को देखा गया था, जिस दिन उसकी कथित तौर पर हत्या की गई थी।
Crime News: दोनों ने कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की है। 4 मार्च की रात को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने साहिल को घर बुलाया।
इसके बाद दोनों ने चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया और फिर उसका गला रेत दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने उसके हाथ काट दिए। अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा और सौरभ के शव को ड्रम के अंदर बंद करके अपने घर में छिपा दिया।
Crime News: हत्या के बाद प्रेमी के साथ हिल स्टेशन चली गई महिला
जानकारी के अनुसार, हत्या करने के बाद मुस्कान, साहिल के साथ छुट्टियां मनाने किसी हिल स्टेशन पर चली गई। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान की मां ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उसकी बेटी ने अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को उस घर तक ले गए जहां शव छिपा हुआ था। इसके बाद ड्रम को काटकर शव निकाला गया।