Thursday, July 10, 2025

Related Posts

Crime News: नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव ट्यूबवेल से बरामद

Crime News: यूपी के पटियाली थाना क्षेत्र के भरगैन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान रतीराम पुत्र बाबूराम, निवासी ग्राम उलियापुर (थाना कायमगंज, फर्रुखाबाद) के रूप में हुई है, जो अपनी ससुराल भरगैन में रह रहा था।

Crime News: तीन दिन पहले हुआ था लापता

बुधवार शाम से लापता रतीराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट शनिवार को उसके भाई अरविंद ने पटियाली थाना में दर्ज कराई थी। रविवार सुबह गांव के ग्रामीणों ने एक ट्यूबवेल की कुंडी में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती और सीओ संजय पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की शिनाख्त मृतक के भाई अरविंद व परिजनों ने की।

Crime News: पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप

मृतक के भाई अरविंद ने पुलिस को दी तहरीर में रतीराम की पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ पर हत्या का आरोप लगाया है। अरविंद के मुताबिक, रीना के भरगैन निवासी हनीफ से अवैध संबंध थे और रतीराम इसका विरोध करता था। इसी के चलते दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया।

Crime News: पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं।