पलामू: जिले के पांकी थानाक्षेत्र के खजूरी गांव से जेजेएमपी के सात उग्रवादियों को पांकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादी समर्थकों की पहचान बुधराम सिंह उर्फ गुड्डू, पिता मुनीब सिंह ग्राम खजूरी, अशोक सिंह पिता बलदेव सिंह ग्राम मतुली, प्रदीप सिंह उर्फ मझिला पिता विश्वनाथ सिंह ग्राम खजूरी, प्रवीण लोहरा पिता जोगन लोहरा ग्राम झगरुडीह, सद्दाम अंसारी पिता हदीश मियां ग्राम खजूरी, चंद्रदेव कुमार सिंह उर्फ गाडू पिता राजाराम सिंह ग्राम खजूरी, विजय कुमार सिंह उर्फ छोटू ग्राम खजूरी के रूप में हुई है. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि ये सभी लोग उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए काम करते थे। इन लोगों को धारा 147/186/212 तथा 17 सी एल एक्ट के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट- संजीत यादव
टीपीसी उग्रवादियों ने तीन हाइवा समेत एक पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले