Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

प्रेमी की पिटाई मामले ने लिया नया मोड़, पुलिस ने की ये कार्रवाई …

पलामू: प्रेमिका से मिलने जा रहे सतबरवा के झाबर गांव निवासी के युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर मारने के मामले में नया अपडेट आया है. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गांव से पकड़कर ग्रामीणों ने रेवारातू के कसमार गांव ले जाकर पेड़ से उल्टा लटकाकर मारा था. जिसके बाद विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मामले में लेस्लीगंज थाना पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी गौतम कुमार राय गुरूवार को पुलिस बल के साथ करमा गांव में लड़की के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस ने कसमार गांव जाकर मामले की तहकीकात की. इधर सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर गांव के पीड़ित युवक खुश्तर अंसारी से भी पुलिस ने पूछ-ताछ की. इस संबंध में खुश्तर ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पांच लोगों के विरूद्ध लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 120/2021 दर्ज की गयी. जिसमें कैसर अंसारी, अनीश अंसारी, नूल आलम, शहीद सिद्दीकी और तबारक अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं अन्य दस से बारह अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर मंगलवार को रात 11 बजे के करीब कई लोग करमा गांव से भुग्तभोगी युवक को पकड़कर कसमार ले गए. वहां रात भर स्कूल के एक कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा. बुधवार को खलिहान में पिटाई की गयी, इसके बाद पेड़ के नीचे लाकर बालों को काटा गया. बाल काटने के बाद उसे पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा गयी. वो कराहते रहे, लेकिन अभियुक्त उसे मारते रहे. मामले की तहकीकात अब भी जारी है.

इस संबंध में थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की गयी. पूछ-ताछ में ग्रामीणों ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दोषी पाए गए अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

रिपोर्ट- संजीव कुमार