पलामूः प्रेम-प्रपंच में पीट गया प्रेमी. दरअसल यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है. जहां प्रेम करने वालों पर समाज के लोगों ने कहर ढाह दिया है. मीत से मिलने गये प्रीत को ग्रामीणों ने पीटा है. मामला सतबरवा थानाक्षेत्र के झाबर गांव के युवक से जुड़ा है. इस युवक को पलामू के लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के करमा की युवती से प्रेम हो गया था. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग प्रगाढ़ होता ही कि बीच में ग्रामीणों को इसकी सूचना मिल गयी. बुधवार को घटी इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने करमा गांव पहुंचा था. अनजान युवक को देख ग्रामीणों ने उसके बारे में जानना चाहा. जब उचित जानकारी नहीं मिली, तो काफी पूछताछ के बाद, प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया. ग्रामीण आक्रोशित होकर युवक की बाल कटवा डाले. बाल कटवाने के बाद उसे पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया और बाल काटने के दौरान ग्रामीण उसे थप्पड़ से मारते नजर आ रहे हैं.
इस संबंध में ग्रामीणों ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. विडियो में दो युवकों के बाल को ग्रामीण कैंची से काटते नजर आ रहे हैं और जिस युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाया गया है. युवक कराहता नजर आ रहा है. इस विडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के टीकी विडियोज ऐप पर अपलोड किया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों की एक बैठक हुई और मामले को पूर्ण रूप से दबाने की कोशिश की गयी. लेकिन सोशल मीडिया पर मारपीट का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी भनक लगी है.
फिलहाल मामले के आलोक में प्राथमिकी दर्ज होने संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है. लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बहरहाल देखना है कि इस मामले में पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई होती है?
रिपोर्ट- संजीव