बेतिया : खबर पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से हैं जहां बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बैरिया थाना क्षेत्र के बेतिया-पूजहां मुख्य रोड में मथौली के पास सीएसपी संचालक से बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे एक लाख 50 हजार रुपए डिक्की से लूटकर भाग गए। बता दें कि सीएसपी संचालक पूजहा माई स्थान के समीप सेंट्रल बैंक के संचालक सुधीर प्रसाद है। सुधीर बेतिया मुख्य ब्रांच से डेढ़ लाख रुपया लेकर चले थे।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर SP, SDPO और थानाध्यक्ष पहुंचे और जांच में जुटे
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. शौर्य सुमन, सदर एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी, थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार और श्रीनगर के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और सीएसपी संचालक से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अन्य बिंदु पर जांच कर रही है। सुधीर ने बताया कि नहर के आगे बरवाबारी गांव के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार दो-दो अपराधी आए, दोनों अपराधी अपना मुंह बांधे हुए थे। अपराधियों ने अपनी बाइक को आगे लिया और बाइक को रोक दिया। बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति ने कांटा निकाल और तान दिया और बाइक की चाबी निकाल ली। चाबी निकालकर अपराधी डिक्की खोल और डिक्की में रखें डेढ़ लाख रुपया लेकर फिर बेतिया रूट में फरार हो गए।
यह भी पढ़े : हत्या व लूटकांड का बड़ा खुलासा, लंबे समय से फरार चल रहे 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















