गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के लोहटी गांव के समीप एक किराना व्यवसायी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बाइक लूट कर फरार हो गए. वहीं इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. लूट की घटना बाद पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. जिसके खिलाफ व्यवसायियो का गुस्सा भड़क उठा और आक्रोशित होकर बगही बथुआ मुख्य मार्ग को जनता बाजार के बीच जाम कर पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे. आक्रोशितो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. सड़क जाम कर रहे लोगो ने बताया कि पहले जनता बाजार पर पुलिस चौकी थी तब अपराध कम होते थे लेकिन पुलिस चौकी हटते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ गया और आये दिन आपराधिक वारदात हो रहे है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी