छठ पर्व पर ट्रेनों में भीड़, स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों की उमड़ी भीड़

छठ पर्व पर ट्रेनों में भीड़, स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों की उमड़ी भीड़

रांची: छठ पर्व के अवसर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है। पर्व के कारण किसी भी ट्रेन में किसी भी श्रेणी में टिकट उपलब्ध नहीं है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, लेकिन इन ट्रेनों में भी भारी संख्या में लोग सफर कर रहे हैं। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे पटना-रांची जनशताब्दी रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहाँ पटना जाने वाले यात्रियों की इतनी भीड़ हो गई कि पूरा प्लेटफॉर्म भर गया। सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते समय धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।

एक दिन पहले शनिवार को जयनगर को जाने वाली ट्रेन भी पुरी तरह से भरी हुई थी।रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल कोर्ट स्पेशल ट्रेन (संख्या 08626) रविवार शाम 6 बजे रांची से रवाना होगी, जिसकी थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट-5 तक पहुँच चुकी है और स्लीपर में 113 सीटें खाली हैं।

वापसी में यह ट्रेन 4 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 05:30 बजे रांची पहुंचेगी। भीड़ और टिकट की कमी के कारण सैकड़ों यात्रियों को निराश होकर लौटना पड़ा। रेलवे ने रांची से जयनगर, गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल, और पूर्णिया कोर्ट के लिए नई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, ताकि पर्व के दौरान यात्रियों को कुछ राहत मिल सके।

Share with family and friends: