मोकामा : मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव में गंगा नदी से दुर्लभ प्रकार का मगरमच्छ निकाला गया। पानी से मगरमच्छ को निकालते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह ग्रामीणों की नजर पानी में उपलाते मगरमच्छ पर गई। कुछ युवकों ने हिम्मत कर मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाला। मगरमच्छ मरा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा स्नान करने गए लोगों को तेज दुर्गंध का अहसास हुआ। आस-पास देखने पर गंगा नदी में एक मगरमच्छ उपलाते दिखाई पड़ा। कुछ युवक गंगा नदी में कूद पड़े और मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाला गया।

लोगों का कहना है कि मगरमच्छ की 3 दिन पहले मौत हो गई थी
संभावना जताई जा रही कि मगरमच्छ की तीन दिनों पहले मौत हो गई थी। मगरमच्छ की मौत कैसे हुई तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है। मगरमच्छ के पानी से बाहर निकलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर हाथीदह के अपर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा भी पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी गई। इस सूचना पर वन विभाग की टीम भी दरियापुर पहुंची और मृत मगरमच्छ को कब्जे में कर पटना रवाना हो गई। मगरमच्छ के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मगरमच्छ की मौत पर सस्पेंस बना रहेगा।
यह भी पढ़े : जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील…
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















