भागलपुर: भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल से एक ऐसी रूह कंपा देने वाली तस्वीर उभर कर सामने आई है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
मायागंज अस्पताल की यह अमानवीय तस्वीर पूरे अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. मानव शरीर की मौत हो जाने पर भी इतनी उपेक्षा कहीं और नहीं भागलपुर के मायागंज अस्पताल में देखने को मिलेगी.
कहते हैं ना जीवित रहने पर लोगों को भोजन नसीब नहीं होता है और मरने पर मिट्टी भी नहीं मिलती , और तो और शव को नोच नोच कर कौवे खा रहे हैं. यह तस्वीर मायागंज अस्पताल के प्रशासन की लापरवाही की इंतहा की तस्वीर है, इमरजेंसी वार्ड के बाहर मोर्चरी शेड के नीचे पिछले 3 दिन से एक लावारिस लाश रखी हुई है.
पुलिस ने इसे अज्ञात मान कर पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है और ना ही अस्पताल प्रशासन ने उसे मोर्चरी के फ्रीजर में रखवाया. तकरीबन 150 से ज्यादा डॉक्टरों की आवाजाही इसी रास्ते से होती है. फिर भी इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही, यह मायागंज अस्पताल प्रबंधन पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.