नालंदा : नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत से आ रही है। जहां सैकड़ों किसानों को विभिन्न बैंकों के छोटे-छोटे सीएसपी संचालको द्वारा लाखो रुपए का चुना लगाया है। बता दें कि केवाईसी के नाम पर सीएसपी संचालकों द्वारा किसानों को अंगूठा लिया था। जिसके बाद से लगातार लाखों रुपए के अवैध निकासी कर ली गई है।
इधर, बैंक अकाउंट से लगातार रुपये की निकासी के बाद सभी बैंक ग्राहक विभिन्न बैंक शाखा में जाकर हंगामा किया। इसकी पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की मांग कर रही है। ग्राहकों का आरोप है कि सुखाड़ का समय है ऊपर से केवाईसी के नाम पर हमलोग को खेती करने के लिए रखे छोटी रकम का भी अवैध निकासी कर लिया गया है। जिससे खेती करना मुश्किल हो रहा है।
https://22scope.com/police-engaged-in-investigation-of-lynching-of-woman-in-bihars-nalanda/
रजनीश कुमार की रिपोर्ट