Thursday, July 3, 2025

Related Posts

TCH Eduserv में 15 मई से CTET BPSC TRE-4, C-TET व STET की शुरुआत

पटना : शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने वाली सबसे विश्वसनीय संस्थान टीसीएच एडुसर्व में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) टीआरई-4, सी-टेट एवं एसटीईटी के लिए नए बैच की शुरुआत 15 एवं 20 मई से हो रही है। इस बैच में आपको टेस्ट सीरीज बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी और विषयवार शिक्षक मिलेंगे। साथ ही साथ 15 एवं 20 मई से शुरू होने वाले बैच में सीडीपी गुरु सौरव सर का स्पेशल क्लास भी चलेगा। एसटीईटी एवं बीपीएससी टीआरई 4.0 में कंप्यूटर साइंस के लिए भी बैच चलेंगे। संस्थान के निदेशक सौरव झा ने बताया कि दोनों तरह के बैच में आपके पिछले परीक्षा के अंक के आधार पर फ्री में भी छूट दी जाएगी। बैच से संबंधित अधिक जानकारी हेतु हमारी शाखा में आकर मिले या 9835813365 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े : TCH Eduserv में TRE 4 और CTET का बैच 7 अप्रैल से, परिणाम में अव्वल है संस्थान

यह भी देखें :