बिहार चुनाव में जारी है जीत की गलाकाट प्रतिस्पर्धा, वायरल वीडियो देखिये और समझिये
पटना : चुनावी मौसम के एक दूसरे से के बीच सोशल मीडिय के युग में एक से एक विडीयो सामने आ रहे है। कही पोस्टर वार जारी है तो कही गीतों के बहाने एक दूसरे को जजीत की प्रतिस्पर्धानता के बीज कमतर बताने की कोशिश हो रही है। ऐसे रोचक विडीयो से जनता एक तरफ मनोरंजन कर रही है वहीं दूसरी तरफ ये सवाल भी उठता है आगे निकलने की कोशिश में कितना नीचे गिरेंगे हम।
पोस्टर वार के साथ ही वीडियो द्वारा जारी है चुनावी की तैयारी
ताजा वीडियो बीजेपी की ओर से जारी किया गया है जिसमें महागठबंधन की रैली में उपस्थित भीड़ का मनोरंजन करने के लिये एक बच्चा गाना गा रहा है। गाने के बोल हैं….
बउआ हम्मर चलावल गोली, तेजस्वी भैया के बोलल बोली, कहियो ना खाली जाय छैय हो। गे छउड़ी गे लाठिया ले के घुमछी त कहय छही गवार गे, बन दही CM तेजस्वी भैया के त कट्टा लेके घुमबऊ ने त कहिहन रंगदार गे।
वीडियो देखे (सौजन्य ट्वीटर)
सुनिए, ये बात समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर विधानसभा के मोहनपुर में तेजस्वी यादव के आने से पहले उनकी चुनावी मंच से RJD कार्यकर्ता के एक बच्चे ने कही। इससे साफ है कि… RJD जब भी सत्ता में आई, बच्चों को कलम की जगह कट्टा पकड़ाई!
वही इस वीडियो के बहाने बीजेपी फिर हमलावर हो गई है और जनता से सवाल पूछते हुये सचेत कर रही है। कहती है अभी से बानगी दिख रही है अगर सत्ता मिल जायेगी तो सिर्फ कट्टा ही चलेगा फिर समझिये बिहार का क्या होगा।
तेजप्रताप ने हड़काया, तुम मेरा स्टाफ है तो मेरी चर्चा करो
वहीं दूसरा वीडियो बिहार की सत्ता में मजबूत पकड़ रखने वाले लालू परिवार के लाडले की तेजप्रताप और तेजस्वी की है। स्थान एयरपोर्ट हैंगर का है जहां तेजस्वी का उड़नखटोला देख तेजप्रताप का समर्थक उन्हें बताता है , जबाब मे तेजप्रताप भी देखने लगते है और कहते है तुम मेरा स्टाफ है तो मेरी चर्चा करो….
वीडियो देखे (सौजन्य ट्वीटर)
बिहार की जनता इन सब से बेपरवाह अपने धून में रमी है और मतदान कर ऐसे नेताओं को पटखी देने को तैयार है।
ये भी पढ़े : CM नीतीश ने त्रिवेणीगंज में कहा- जंगलराज में सांप्रदायिक विद्वेष था, दूर किया हमारी सरकार
Highlights




































