Cyber ठगों ने निकाला नया तरीका, प्रेग्नेंट करने के नाम पर लाखों रूपये का देते थे लालच फिर….

Cyber

नवादा: इन दिनों देश में लोग साइबर ठगी के मामलों से लगातार परेशान हैं। एक तरफ पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है तो दूसरी तरफ साइबर ठग भी तरह तरह के हथकंडे पाना रहे हैं। ऐसे ही साइबर ठगी के गैंग का खुलासा बिहार के नवादा की पुलिस ने किया है। पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार भी किया है। ये लोग निःसंतान महिलाओं को गर्भवर्ती करने के एवज में पांच से दस लाख रुपया देने का लालच दे कर अपने जाल में फंसाते थे फिर उनसे रूपये की ठगी करते थे।

नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिला की पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है और लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले में डीएसपी मुख्यालय इमरान परवेज ने बताया कि सोमवार को बताया कि नवादा में संचालित एक साइबर ठगी के गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी करता था।

उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया के जरिये लोगों को हाई प्रोफाइल युवती या महिला को प्रेग्नेंट करने के एवज में पांच से दस लाख रूपये देने का लालच देते थे। सोशल मीडिया पर जारी अपने विज्ञापन में ये लोग बताते थे कि महिला तलाकशुदा है या हाउसवाइफ है और उसे बच्चा नहीं हो रहा है। उन्हें प्रेग्नेंट करने के लिए पांच से दस लाख रूपये देने का लालच विज्ञापन में देते थे। जो लोग इनसे रूपये के लोभ में संपर्क करते थे उनसे ये रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच सौ रूपये से बीस हजार रूपये तक लेते थे।

पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से छः मोबाइल बरामद किया है जिसके गैलरी से फोटो, व्हाट्सएप चैट और कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी बरामद हुआ है जिससे ठगी का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहूआरा निवासी भोला कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ़ पंकज कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    First President के जन्मस्थान पर जाने में होगी आसानी, CM ने सीवान में की कई बड़ी घोषणाएं…

Cyber Cyber Cyber Cyber

Cyber

Share with family and friends: