Cyber Crime: रांची में लापता अंश और अंशिका के पिता को साइबर अपराधियों का कॉल आया। 4000 रुपये मांगकर बच्चों को छोड़ने की बात कही। पुलिस ने ठगी की पुष्टि की।
Cyber Crime: लापता बच्चों के मामले में साइबर अपराधियों की एंट्री
Cyber Crime: रांची: जगन्नाथपुर मंदिर के समीप मल्लार कोचा निवासी सुनील कुमार राय के पुत्र अंश और पुत्री अंशिका दो जनवरी से लापता हैं। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस ने 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है और पिता का संपर्क नंबर सार्वजनिक किया गया है। इसी का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी सक्रिय हो गए।दोनों बच्चों के पिता सुनील कुमार राय को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि एक अकाउंट नंबर भेजा जा रहा है, जिस पर पहले चार हजार रुपये भेजने होंगे। कॉल करने वाले ने दावा किया कि राशि भेजने के बाद अंश और अंशिका को जगन्नाथपुर मंदिर के पास छोड़ दिया जाएगा।
Key Highlights
लापता बच्चों के पिता को साइबर अपराधियों ने किया फोन
4000 रुपये भेजने के बाद बच्चों को छोड़ने की दी धमकी
जांच में नंबर दूसरे राज्य का निकला
पुलिस ने इसे ठगी का प्रयास बताया
परिजनों को सतर्क रहने की अपील
Cyber Crime: पुलिस जांच में सामने आया ठगी का प्रयास
संदेह होने पर सुनील कुमार राय ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब दिए गए नंबर की जांच की तो वह दूसरे राज्य का निकला। इसके बाद उस नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन लगातार फोन स्विच ऑफ मिलता रहा। जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि यह बच्चों की बरामदगी से जुड़ा कोई सुराग नहीं, बल्कि ठगी का प्रयास है।
Cyber Crime: रांची पुलिस ने परिजनों को किया सतर्क
इस पूरे मामले की पुष्टि रांची पुलिस ने भी की है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी ऐसे संवेदनशील मामलों में परिजनों की भावनाओं का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अज्ञात कॉल या खाते में पैसे भेजने से पहले पुलिस को तुरंत जानकारी दें।
फिलहाल पुलिस अंश और अंशिका की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और साथ ही साइबर ठगों पर भी नजर रखी जा रही है।
Highlights

