27.8 C
Jharkhand
Wednesday, April 17, 2024

Live TV

Cyclone Jawad : कमजोड़ पड़ा चक्रवाती तूफान, झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

रांची : पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात जवाद ओडिशा की पुरी पहुंचने से पहले ही सुस्त पड़ता नजर आया. आज दोपहर तक ओडिशा की पुरी से टकराने की संभावना है. कमजोर पड़ने के बाद जवाद से नुकसान की कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. 80 से 100 किमी की रफ्तार से चलने वाला चक्रवाती तूफान जवाद के कमजोर होने के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों ने राहत की सांस ली है.

jawad1

मौसम विभाग के मुताबिक आज पुरी में जमीन से टकराने के पहले चक्रवात और भी कमजोर होते हुए गहरे दबाव में पहुंच जाएगा. पुरी में बारिश शुरू हो गई है. तूफान के कमजोर पड़ने से नुकसान की संभावना कम है. हालांकि आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. ओडिशा के पुरी पहुंचने से पहले चक्रवात तूफान जवाद का असर दिखने लगा है. पुरी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है.

jawad2

झारखंड में तूफान जवाद का असर सुबह से ही दुखने लगा है. जमशेदपुर और चाईबासा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. पलामू प्रमंडल के कुछ इलाकों को छोड़ शेष स्थानों पर इसका असर दिखेगा. कोल्हान प्रमंडल में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी के आसपास हो सकती है. मौसम विभाग ने पूवा्रनुमान किया है कि पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा में इसका असर पड़ने की उम्मीद नहीं है. शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की उम्मीद है. 7 दिसंबर से मौसम साफ रह सकता है. सुबह में कोहरा रह सकता है. रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि रविवार की दोपहर तूफान पुरी के आसपास रहेगा. इसका असर झारखंड में दिखने लगा है.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, रांची में 1196 समेत सूबे में मिले 2681 नए संक्रमित

jawad3

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles