डालटनगंज का पारा पहुंचा 48 डिग्री

डालटनगंज का पारा पहुंचा 48 डिग्री

रांची:पुरा राज्य उबल रहा है। आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। गर्मी का आलम यह है कि डालटनगंज का पारा 48 डिग्री पर पहुंच गया है।

वहीं गिरिडीह और सरायकेला में पारा 45.9 पर पहुंच गया। पलामू के साथ ही राज्य के सभी जिलों में सूरज आग बरसा रहा है। पूरा राज्य लू की चपेट में है। बुधवार को 19 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

यह इस सीजन का अधिकतम तापमान है। इधर, आग उगलते सूर्य की तपिश से लोगों की जान जाने लगी है। लू लगने से कजरात नवाडीह स्टेशन पर कार्यरत ट्रैकमैन मुकेश मीना की मौत हो गई।

राजस्थान के अलवर निवासी मुकेश नवाडीह- नबीनगर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई।

वहीं घाटशिला के धरमपुर निवासी श्रीमत हांसदा की भी गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास लू लगने से जान चली गई। लू के कारण आदित्यपुर में 50 साल की एक महिला और चतरा के प्रतापपुर में बेचन भारती को भी जान गंवानी पड़ी।

Share with family and friends: